कम बजट में भी मुनस्यारी के आस -पास की इन 10 शानदार जगहों में खूब मौज कीजिए।
Tourist Places To Visit Near Munsiyari Uttarakhand


Tourist Places To Visit Near Munsiyari Uttarakhand : हिमनगरी मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसको कुदरत ने अपने हाथों से बड़े प्यार से सजाया और संवारा है। हिमालयी रेंज होने के कारण इसका एक बड़ा भू -भाग हमेशा बर्फ से ढका रहता है जिस कारण यहां पर कई तरह की दुर्लभ वनस्पतियां व वन्य जीव पाए जाते हैं। इन्हीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यारसागुम्बा (कीड़ा जड़ी) जैसी दुर्लभ वनस्पति भी पाई जाती है जो आजकल बाजार में काफी महंगी बिकती है। ट्रैकिंग , माउंटेनियरिंग , साहसिक व रोमांचकारी यात्रा के शौकीन लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग है। हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहां पर ग्लेशियर बहुत अधिक संख्या में है जिनको ग्लेशियर देखना पसंद है उनको एक बार अवश्य मुनस्यारी की यात्रा करनी चाहिए। हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं में से पंचचूली , नंदादेवी और त्रिशूल पर्वत को यहाँ से साफ देखा जा सकता है। हरे-भरे बुग्याल , मोनाल पक्षी , कस्तूरी मृग , घुरड़ , काकड़ , पहाड़ी बकरियों तथा भेड़ों के झुण्ड इस क्षेत्र को और भी विशिष्ट बनाते हैं।
A Beautiful Hill Station Munsiyari
मुनस्यारी का मतलब है “मुनियों का डेरा” या “तपस्वियों का तपोभूमि“। सूरज की पहली किरण के साथ पंचचूली पर्वत को निहारना तथा ढलते सूरज के साथ भी पंचचूली पर्वत को निहारना सच में मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव था। ऐसा लगता था मानो पंचचूली पर्वत पर किसी ने सोने का आवरण लगा दिया हो। प्रकृति की गोद में बैठकर शांति से खूबसूरत जंगली फूलों को निहारना खास कर लाल बुराँश , मोनाल व अन्य पक्षियों को देखना सच में एक शानदार और यादगार अनुभव था। कहते हैं कि पंचचूली पर्वत से ह़ी पांडवों ने अपना स्वर्गारोहण शुरू किया था और अंतिम बार भी इसी पर्वत के नीचे बैठकर खाना खाया था। सीजन टाइम पर यहां देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। हर जगह पर्यटक ही पर्यटक नजर आते है । यहां पर लोग ज्यादातर अपनी स्थानीय भाषा या हिंदी का ही अधिक प्रयोग करते हैं। यूं तो मुनस्यारी शहर में देखने लायक अनेक सुंदर स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय आराम से बिता सकते हैं। लेकिन अगर आप मुनस्यारी धूमने का Plan बना रहे हैं तो उसके आस -पास की इन 10 शानदार जगहों में अवश्य जाइये।
Top 10 Best Places To Visit Near Munsiyari Uttarakhand
Milam Glacier Trek Munsiyari Uttarakhand : ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार ट्रेक।
Namik Glacier Trek Munsiyari Uttarakhand : ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार जगह ।
BetuliDhar Near Munsiyari Uttarakhand : स्कीइंग के शौकीनों के लिए एक शानदार जगह
Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand : शांत व एकांत चाहने वालों के लिए एक शानदार जगह।
Thamri Kund Near Munsiyari Uttarakhand : कस्तूरी मृगों का घर है यह थमरी कुंड क्षेत्र
Birthi Waterfall Near Munsiyari Uttarakhand : सफेद दूधिया रंग का प्राकृतिक झरना है पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र।
Madkot Village In Munsiyari Uttarakhand : गर्म पानी का प्राकृतिक झरना है पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र
Khaliya Top In Munsiyari Uttarakhand : मुनस्यारी के सबसे ऊँचे स्थान पर खड़े होकर भव्य हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का दीदार कीजिए।
Kalamuni Top In Munsiyari Uttarakhand : सबसे ऊंची जगह से कीजिए पूरी मुनस्यारी व पंचचूली पर्वत के दर्शन।
मुनस्यारी है छोटा कश्मीर (Munsiyari Is known as “Mini Kashmir”)
उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल के पिथौरागढ़ जिले में , शहरी कोलाहल से बहुत दूर “छोटा कश्मीर” के नाम से प्रसिद्ध मुनस्यारी शहर अपने आप में एक विशिष्ट पर्वतीय नगर है। लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह पिथौरागढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। चारों तरफ से पर्वतों से धिरे मुनस्यारी में अक्सर देश – विदेश से पर्यटक आते हैं और इसकी खूबसूरती को निहारते हुए अपना समय बिताना पसंद करते हैं। मिलम ग्लेशियर और रालम ग्लेशियर की तरफ जाने के लिए मुनस्यारी से ही होकर रास्ता जाता है। मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का एक सीमांत क्षेत्र है जिसकी एक सीमा नेपाल से मिलती है तो दूसरी तिब्बत से मिलती है। तिब्बत जाने वाला मार्ग भी यह़ी से होकर जाता है। इसीलिए एक समय पर भारत व तिब्बत ब्यापार के लिए यही प्रमुख मार्ग था।
मुनस्यारी में घूमने का सही समय (Best Time To Visit In Munsyari)
हिमालय के करीब होने के कारण मुनस्यारी का एक हिस्सा हमेशा बर्फ से ढका रहता है। वैसे पूरा मुनस्यारी शहर व उसके आस -पास के क्षेत्र नवंबर से लेकर मार्च तक पूरी तरह से बर्फ से ढक जाते हैं। उस समय यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े प्रकृति बेहद खूबसूरत नजर आती है । उस वक्त यहां पर कुछ लोग स्किइंग का मजा लेने आते हैं तो कुछ लोग रोमांचक व साहसी खेल खेलने और कुछ लोग आसमान से गिरती हुई मखमली सफेद बर्फ को देखने के लिए भी आते हैं। अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं तो नवंबर से मार्च के बीच आइये। वैसे मुनस्यारी धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है। मुनस्यारी में आप अपना नया साल मना सकते हैं । दिवाली व दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त मुनस्यारी का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं ।
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
मुनस्यारी में आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
मुनस्यारी क्यों आए (Why One Should Visit To Munsyari )
ध्यान रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप मुनस्यारी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा , गर्म कपड़े व अच्छा क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें। यहाँ मौसम का मिजाज बदलता रहता हैं। Munsiyari में ट्रैकिंग के लिए सबसे बेहतर समय मार्च से जून तक का है। ट्रैकिंग के लिए यहां पर कुछ बहुत ही शानदार जगह हैं जैसे खुबसूरत बुग्याल , खलिया टॉप , रुई , वनिक , रातापानी , गैरधार , कालामुनी आदि। मिलन ग्लेशियर (कुमाऊ का सबसे बड़ा ग्लेशियर माना जाता है) , रालम ग्लेशियर , नंदा देवी बेस कैंप , थमरी कुंड तथा नामिक ग्लेशियर। देश – विदेश के पर्यटक इन जगहों पर जाकर अपना Trekking का शौक पूरा करते हैं।