Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand
माहेश्वरी कुंड : शांत व एकांत चाहने वालों के लिए एक शानदार जगह।

Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी शहर से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है माहेश्वरी कुंड या मेसर कुंड। मुनस्यारी – थल रोड पर लगभग 2 किलोमीटर वाहन से जाने की बाद 1.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर माहेश्वरी कुंड पहुंचा जा सकता है। 1.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग एक पतली पगडंडी से करनी पड़ती है जो जंगल से होकर गुजरता है मगर यहाँ पहुंचकर दिल को बड़ा ही सुकून व शांति मिलती है। यह कुंड ताजे पानी का एक छोटा सा तालाब है जिसका अपना एक पौराणिक महत्व है। गर्मियों में चटक सुर्ख लाल या गुलाबी रंग के बुराँश के फूलों से यह पूरा जंगल सजा रहता है। यहाँ आपको मोनाल तथा किंगफिशर जैसे पक्षी व कस्तूरी मृग , भारल और हिमालयन तेंदुआ भी देखने को मिल सकते है। यहाँ से आप हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन भी कर सकते हैं। शहर के काफी करीब होने के बाद भी यह जगह एकदम शांत , एकांत है। यहाँ पर भीड़ -भाड़ न के बराबर है। प्रकृति प्रेमियों तथा एकांत चाहने वालों के लिए यह वाकई में एक शानदार जगह है।
क्या करें ?
माहेश्वरी कुंड के पास वर्ष में एक बार बुद्ध पूर्णिमा के दिन (मई माह) “मेसर वान कौतिक” या “वार्षिक मेसर वन मेला” आयोजित किया जाता है। अगर सौभाग्य से आप उस वक्त वहाँ हैं तो मेले का आनंद उठाइये। मीठे ठंडे पानी के कुंड को देखिये व पानी का आनंद लीजिए। प्रकृति , पक्षियों तथा वन्य जीवों की फोटोग्राफी का आनंद उठाइये।
ध्यान में रखने योग्य बातें
अगर आपको प्रकृति के करीब रहना व उसे देखना पसंद है तो आपके लिए यह एक शानदार जगह है। आप मुनस्यारी से टैक्सी या अपने वाहन से लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं मगर 1.5 किलोमीटर आपको पैदल ही तय करना पड़ेगा। इसीलिए पैदल चलने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें। आप यहाँ मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। कुछ गर्म कपड़े , फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
कुंड व उसके आस -पास आप अपने हिसाब से समय बिता सकते हैं।