Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand

माहेश्वरी कुंड : शांत व एकांत चाहने वालों के लिए एक शानदार जगह।

Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand

Maheshwari Kund Near Munsiyari Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी शहर से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित है माहेश्वरी कुंड या मेसर कुंड। मुनस्यारी – थल रोड पर लगभग 2 किलोमीटर वाहन से जाने की बाद 1.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर माहेश्वरी कुंड पहुंचा जा सकता है। 1.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग एक पतली पगडंडी से करनी पड़ती है जो जंगल से होकर गुजरता है मगर यहाँ पहुंचकर दिल को बड़ा ही सुकून व शांति मिलती है। यह कुंड ताजे पानी का एक छोटा सा तालाब है जिसका अपना एक पौराणिक महत्व है। गर्मियों में चटक सुर्ख लाल या गुलाबी रंग के बुराँश के फूलों से यह पूरा जंगल सजा रहता है। यहाँ आपको मोनाल तथा किंगफिशर जैसे पक्षी व कस्तूरी मृग , भारल और हिमालयन तेंदुआ भी देखने को मिल सकते है। यहाँ से आप हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन भी कर सकते हैं। शहर के काफी करीब होने के बाद भी यह जगह एकदम शांत , एकांत है। यहाँ पर भीड़ -भाड़ न के बराबर है। प्रकृति प्रेमियों तथा एकांत चाहने वालों के लिए यह वाकई में एक शानदार जगह है।

क्या करें ?

ध्यान में रखने योग्य बातें

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top