हिमनगरी मुनस्यारी में घूमने की ये 15 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।

Tourist Places To Visit In Munsyari Uttarakhand

Tourist Places To Visit In Munsyari Uttarakhand : अगर आप शहर की दौड़ भाग भरी जिंदगी से ऊब गए हैं और शांति के दो पल प्रकृति के साथ रहकर हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं में से एक पंचचूली पर्वत को और करीब से देखना चाहते हैं या फिर उगते -डूबते सूरज के साथ त्रिशूल पर्वत की अद्भुत छवि को अपनी आंखों में बसा लेना चाहते हैं। अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित हरे-भरे बुग्यालों में शांति से बैठकर मोनाल पक्षी का मधुर गीत सुनना चाहते हैं या कस्तूरी मृग को चौकड़ी भरते हुए देखना चाहते हैं। आसमान से सीधे नीचे गिरती हुई बर्फ को देखना चाहते हैं या फिर ग्लेशियरों के आसपास अपना समय बिताना चाहते हैं। ऊंचे-नीचे घुमावदार पहाडी रास्तों पर ट्रैकिंग का मजा लेना हैं या पंचचूली पर्वत पर चढ़ना या फिर माउंटेनियरिंग का मजा लेना चाहते हैं तो इस बार चले आइए हिमनगरी मुनस्यारी में क्योंकि यहाँ आपको यह सब मिलेगा।

मुनस्यारी का मतलब है “मुनियों का डेरा” यानी “तपस्वियों का तपोभूमि“।

Top 15 Best Places To Visit In Munsyari Uttarakhand

मुनस्यारी है छोटा कश्मीर (Munsiyari Is known as “Mini Kashmir”)

मुनस्यारी में घूमने का सही समय (Best Time To Visit In Munsyari)

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

मुनस्यारी क्यों आए (Why One Should Visit To Munsyari )

हरे-भरे बुग्यालों में शांति से बैठकर मोनाल पक्षी का मधुर गीत सुनने के लिए।
ट्रैकिंग या माउंटेनियरिंग का मजा लीजिए , पैदल चलकर ठंडी ताजी हवा का आनंद लीजिए।
पंचचूली पर्वत और त्रिशूल पर्वत को और करीब से देखने के लिए।
कस्तूरी मृग को चौकड़ी भरते हुए देखने के लिए।
आसमान से सीधे नीचे गिरती हुई बर्फ देखने के लिए।
शौका व भोटिया जनजाति के लोगों की सभ्यता व संस्कृति को करीब से देखने के लिए।

ध्यान रखने योग्य बातें

मुनस्यारी किसके साथ आए ।

परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए
हनीमून कपल्स के लिए ये शानदार जगह है।
दोस्तों के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए।
स्कूल कॉलेज के टूर के साथ।

कैसे पहुँचें मुनस्यारी

Munsyari From Delhi (दिल्ली से मुनस्यारी 616 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Munsyari From Haldwani (हल्द्वानी से मुनस्यारी 340 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Munsyari From Nainital (नैनीताल से मुनस्यारी 307 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Is Tanakpur And Kathgodam (Haldwani) – टनकपुर से मुनस्यारी 275 किलोमीटर दूर हैं (By Road) और काठगोदाम से मुनस्यारी 278 किलोमीटर दूर हैं। दिल्ली से टनकपुर या काठगोदाम तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर चंपावत तक पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से मुनस्यारी के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहते हैं।
Nearest Airport (Pantnagar Airport (363 Kms Only By Road) – दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर मुनस्यारी पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से मुनस्यारी के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहते हैं।
Haldwani व Pithoragarh से Munsyari तक हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है। लेकिन इसमें एक बार में केवल 6 व्यक्ति ही जा सकते है। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी Advance में Booking कर लीजिए। हेलीकाप्टर प्रतिदिन Haldwani & Pithoragarh से Munsyari तक जाता है।
Pithoragarh To Munsiyari Distance By Road 129 Kms And Distance between Pithoragarh to Munsiyari by Flight is 54 Kms .

मनोरंजन के लिए क्या करें

मुनस्यारी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखिये ।
पहाड़ों का आनंद लीजिए व पैदल चलिए ।
शौका व भोटिया लोगों के व्यंजनों का आनंद लीजिए ।
स्थानीय बाजार से ढेर सारी खरीददारी कीजिए।
ट्रैकिंग या माउंटेनियरिंग का मजा लीजिए तथा फोटोग्राफी आदि।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी या स्थानीय भोटिया भाषा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top