Thamri Kund Near Munsiyari Uttarakhand
थमरी कुंड : कस्तूरी मृगों का घर है यह थमरी कुंड क्षेत्र

Thamri Kund Near Munsiyari Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी शहर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर और समुद्रतल से लगभग 7500 फिट की ऊंचाई पर स्थित है थमरी कुंड या थमरी ताल। इतनी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण कुछ लोग इसे “जादुई झील” भी कहते हैं। घने जंगलों तथा हरे-भरे अल्पाइन के पेड़ों के बीच ताजे मीठे पानी की यह प्राकृतिक झील लोगों का बरबस ही मन मोह लेती है। यहां पर सिर्फ ट्रैकिंग के माध्यम से ही जाया जा सकता है। लेकिन लगभग 3 किलोमीटर का यह पैदल मार्ग बहुत खूबसूरत है । देवदार व बुरांश के घने जंगलों के बीच आपको अनेक पक्षियों के मधुर कलरव सुनाई देगा खास कर मोनाल पक्षी का। अगर आप मार्च से मई की बीच थमरी कुंड जा रहे हैं तो आपको पूरा जंगल बुरांश के सुर्ख लाल चटक रंग के फूलों से रंगा नजर आएगा। यहाँ से आप हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के साथ -साथ पंचचूली चोटियों के भी साफ़ दर्शन का सकते हैं। एकदम धना जंगल , जहाँ देखो हरियाली ही हरियाली , चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से धिरी यह झील पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
कस्तूरी मृगों का घर यह क्षेत्र
थमरी कुंड दो कारणों से स्थानीय लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। पहला कारण यह है कि अगर इस इलाके में बारिश कम हो या ना हो तो लोग इस जगह पर आकर भगवान इंद्र देव से बारिश करने की प्रार्थना करते हैं और उनकी मनोकामना तुरंत पूर्ण हो जाती हैं। और दूसरा यह जंगल दुर्लभ मगर खूबसूरत कस्तूरी मृगों का घर है जो अक्सर इस ताल में पानी पीने के लिए आते हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यह जगह कई तरह की दुर्लभ वनस्पतियों व जड़ी -बूटियों का घर है। जाड़ों में यहाँ का तापमान माइनस से नीचे चला जाता है जिस कारण इस झील का पानी भी जम जाता है। वैसे तो पूरा मुनस्यारी क्षेत्र ही अपने शानदार ग्लेशियरों , बड़े -बड़े बुग्यालों , दुर्लभ पशु – पक्षियों व वनस्पतियों के लिए प्रसिद्ध है मगर यहाँ का ग्रामीण जीवन , सीधे- सादे सरल लोग व अपने पूर्वजों की विरासत , सभ्यता व संस्कृति के प्रति उनका सम्मान भी हमें प्रेरणा देता है।
क्या करें ?
मीठे ठंडे पानी के कुंड को देखिये व पानी का आनंद लीजिए। प्रकृति व फोटोग्राफी का आनंद उठाइये। एकांत व शांत होने के कारण आप ध्यान भी कर सकते हैं। विभिन्न पक्षियों को देखिये। अगर आप सौभाग्यशाली रहे तो कस्तूरी मृग या मोनाल पक्षी भी देख सकते हैं। आप मुनस्यारी या किसी भी अन्य जगह से टैक्सी या अपने वाहन से लगभग 7 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं मगर तीन किलोमीटर आपको पैदल ही तय करना पड़ेगा।
ध्यान में रखने योग्य बातें
अगर आपको प्रकृति के करीब रहना व उसे देखना पसंद है तो आपके लिए यह एक शानदार जगह है। आप यहाँ मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। कुछ गर्म कपड़े , फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व पैदल चलने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
झील व उसके आस -पास आप अपने हिसाब से समय बिता सकते हैं।