Chaubatia In Ranikhet Almora Uttarakhand
बसंत ऋतु में सेब , आड़ू व नाशपाती के रंग -बिरंगे फूलों से खिल उठता है पूरा चौबटिया गार्डन।


Chaubatia In Ranikhet Almora Uttarakhand : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है एक प्यारा सा गाँव चौबटिया जो प्रसिद्द है अपने सेब बागानों के लिए । चौबटिया मुख्य रूप से फल के बागान व वनस्पति उद्यान (Botanical Garden) के लिए जाना जाता है जिसमें सेब , आड़ू , खुमानी , पुलम , नाशपाती और बेर प्रमुख हैं । इसे चौबटिया गार्डन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ लगभग 235 एकड़ क्षेत्र में फलों के बागान हैं जहाँ 36 से अधिक किस्म के सेब उगाये जाते हैं जिनमें से कुछ किस्म के सेब निर्यात भी किये जाते हैं। यहाँ 200 से अधिक फूलों की प्रजातियों भी देखने को मिलती है। बसंत ऋतु में पूरा चौबटिया गार्डन विभिन्न प्रकार के फूलों से खिल उठता है जो बड़ा ही मनमोहक व शानदार दिखाई देता है। इस जगह से हिमालय की शानदार चोटियों नंदादेवी , त्रिशूल व नीलकंठ साफ दिखाई देती है। पूरा चौबटिया क्षेत्र घने जंगलों से धिरा है जो इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार -चाँद लगाता है।
बसंत ऋतु में फूलों की खुशबू से महक उठता है पूरा चौबटिया
चौबटिया में न सिर्फ फलों के बागान है बल्कि यहाँ 200 से अधिक फूलों की प्रजातियों भी देखने को मिलती है। बसंत ऋतु में यह पूरा क्षेत्र देखने लायक होता है क्योंकि उस वक्त सेब , आड़ू , खुमानी , पुलम , नाशपाती और बेर आदि के पेड़ रंग -बिरंगी फूलों से लद जाते है और बगीचों में लगे फूल भी खिल उठते हैं। फल के पेड़ों व बगीचों में खिले रंग -बिरंगी फूलों से पूरा क्षेत्र खिल उठता है और इन फूलों की खुशबू से पूरा चौबटिया गार्डन महक उठता है जो पर्यटकों का मन मोह लेता है। चौबटिया की छटा तो तब और मनमोहक हो जाती है जब सभी फलों के पेड़ फलों से लद जाते हैं। फलों से लदे इन्हीं पेड़ों को देखने व इन फलों के स्वाद को चखने पर्यटक यहाँ बार -बार पहुँचते हैं। यहाँ एक फल व सब्जी अनुसंधान केंद्र व एक हर्बल अनुसंधान केंद्र भी है। फल संरक्षण विभाग द्वारा बनाये गए जैम , अचार , फलों का जूस , जड़ी – बूटियों से बनी औषधियों आदि पर्यटक यहाँ से अपने साथ ले जाते हैं।
Similar Places
Dwarahat Almora Uttarakhand : प्राचीन मंदिरों का गाँव देखना हो तो द्वाराहाट चले आइये ।
Dunagiri Temple Dwarahat Almora Uttarakhand : इस सिद्ध शक्तिपीठ में माँ दूनागिरी वैष्णवी रूप में विराजमान हैं।
Mankameshwar Temple Ranikhet Almora Uttarakhand : इस मंदिर में विराजमान हैं जगत जननी माँ काली के साथ भगवान भोलेनाथ व राधा – कृष्ण ।
Haidakhan Temple In Ranikhet Almora Uttarakhand : यह मंदिर सालभर विदेशी श्रद्धालुओं से भरा रहता है।
Bhalu Dam Ranikhet Almora Uttarakhand : घने जंगलों के बीच स्थित इस झील का एकदम शांत सुरम्य वातावरण आपका मन मोह लेगा।
Jhula Devi Temple Ranikhet Almora Uttarakhand : इस मंदिर में झूले में विराजमान हैं माँ दुर्गा।
क्या करें ?
चौबटिया में प्राकृतिक सौंदर्य , फलों व फूलों के बगीचों को देखिये। ठंडी ताजी हवा का मजा लीजिए। फोटोग्राफी और जंगल ट्रेकिंग कीजिए। इसके अलावा भी अल्मोड़ा शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे बिनसर वन्य जीव अभयारण्य , डोल आश्रम , कटारमल सूर्य मंदिर , कसारदेवी मंदिर , सिमटोला इको पार्क , जागेश्वर धाम , नंदा देवी मंदिर , चितई गोलू देवता मंदिर आदि जहाँ आप जा सकते हैं।
चौबटिया आने का सही समय (Best Time To Visit In Chaubatia)
चौबटिया में बसंत ऋतु (फरवरी -मार्च) देखने लायक होती है। चौबटिया आने का सही समय फरवरी से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है । गर्मियों में यहाँ का मौसम बेहद सुहाना रहता है। अगर आप अल्मोड़ा / रानीखेत में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ध्यान रखने योग्य बातें।
चौबटिया गार्डन धूमने के लिए आपको पैदल ही चलना पड़ेगा। इसीलिए पैदल चलने व ट्रैकिंग के शौक़ीन लोग अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
कैसे पहुँचें चौबटिया ( How To Reach Chaubatia )
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
चौबटिया बहुत ही सुन्दर जगह है जहाँ फलों व फूलों के बागान देखने लायक हैं। इसके अलावा भी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है । जैसे डोल आश्रम , कटारमल सूर्य मंदिर , कसारदेवी मंदिर , सिमटोला इको पार्क , जागेश्वर धाम , नंदा देवी मंदिर , चितई गोलू देवता मंदिर आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा / रानीखेत में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
क्यों आयें चौबटिया ?
मौसम (Weather)
चारों तरफ हरे -भरे पहाड़ व पेड़ -पौधे होने के कारण चौबटिया का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा / रानीखेत में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें । ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।