BetuliDhar Near Munsiyari Uttarakhand
बेटुलीधार : स्कीइंग के शौकीनों के लिए एक शानदार जगह
BetuliDhar Near Munsiyari Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी शहर से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर और समुद्रतल से लगभग 9,000 फीट (2748 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है बेटुलीधार। बेटुलीधार अपने शांत सुरम्य वातावरण , शानदार सूर्योदय व सूर्यास्त और स्कीइंग के लिए जाना जाता है। यह पूरा क्षेत्र लाल व गुलाबी रंग के बुरांश के पेड़ों से ढका है। बसंत ऋतु व उसके आस -पास यह जगह पूरी तरह से सुर्ख लाल बुराँश के फूलों से सजी रहती है। इसीलिए कुछ लोग इसे “बुरांश का बगीचा / Rhododendrons Garden” भी कहते हैं। यहाँ से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियाँ , बालाती और रालम ग्लेशियरों के सुंदर व मनमोहक नज़ारे दिखाई देते हैं। इस जगह की सबसे प्रमुख विशेषता यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैं। साहसिक खेल स्कीइंग के लिए यह सबसे शानदार जगह है।
लोकप्रिय स्नो स्कीइंग स्थल
बेटुलीधार एक लोकप्रिय स्कीइंग स्थल है। सर्दियों में यहाँ काफी बर्फवारी होती है। लगभग पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है। उस वक्त दूर -दूर से पर्यटक बर्फ का सुंदर नजारा देखने यहाँ पहुँचते हैं। नवंबर -दिसंबर में पर्याप्त मात्रा में बर्फ गिरने के बाद यहाँ पर साहसिक खेलों खास कर स्कीइंग में रूचि रखने वाले युवाओं को हर साल कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है और हर साल इस साहसिक खेल में हिस्सा लेने युवा बड़े उत्साह से यहाँ पहुँचते हैं। यहां स्की करने के लिए सूर्योदय एक आदर्श समय माना जाता है।
क्या करें
बुराँश के फूलों का आनंद लीजिए। प्रकृति व फोटोग्राफी का आनंद उठाइये। विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखिये। सर्दियों में बर्फवारी तथा ठंडी हवाओं का आनंद लीजिए। स्कीइंग करते हुए साहसी युवाओं को देखिये। शानदार सूर्योदय और सूर्यास्त को निहारिये।
ध्यान में रखने योग्य बातें
अगर आपको प्रकृति के करीब रहना व उसे देखना पसंद है तो आपके लिए यह एक शानदार जगह है। आप यहाँ मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। बर्फवारी देखनी तो सर्दियों (नवंबर से मार्च) में आइये। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। कुछ गर्म कपड़े , फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व पैदल चलने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
बेटुलीधार उसके आस -पास आप अपने हिसाब से समय बिता सकते हैं।