कम बजट में भी पिथौरागढ़ के आस -पास की इन 10 शानदार जगहों में खूब एन्जॉय कीजिए।

Tourist Places To Visit Near Pithoragarh Uttarakhand

Top 10 Tourist Places To Visit Near Pithoragarh Uttarakhand : अगर आपको एक ही जिले में उच्च हिमालयी पर्वतश्रृंखलायें व पहाड़ , बर्फ से ढकी चोटियाँ , दर्रे , घाटियाँ , अल्पाइन घास के मैदान , हरे -भरे बुग्याल , जंगल , झरने , बारहमासी नदियाँ , ग्लेशियर , बह्मकमल के फूल , अनमोल जड़ी -बूटी व औषधियाँ , कस्तूरी मृग जैसे दुर्लभ जानवर व पक्षियों को एक साथ देखना है तो इस बार अपनी छुट्टियाँ बिताने चले आइये उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल में स्थित मिनी कश्मीर यानि पिथौरागढ़ में। “मिनी कश्मीर” या “छोटा कश्मीर” नाम से प्रसिद्ध पिथौरागढ़ जिला भारत के उत्तराखंड राज्य का सबसे पूर्वी हिमालयी पहाड़ी जिला है जो पूर्व में नेपाल और उत्तर में तिब्बत से घिरा है। वैसे तो पूरा पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक रूप बेहद खूबसूरत है मगर साहसिक खेलों जैसे पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैम्पिंग , स्नो स्कीइंग , माउंटेन बाइकिंग , ज़िपलाइनिंग और ट्रैकिंग आदि में रूचि रखने वाले युवाओं को यह विशेष रूप से आकर्षित करता है। यूं तो पिथौरागढ़ जिले में देखने लायक अनेक सुंदर स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय आराम से बिता सकते हैं। लेकिन अगर आप पिथौरागढ़ घूमने का Plan बना रहे हैं तो पिथौरागढ़ के आस – पास की इन 10 शानदार जगहों में अवश्य जाइये।

Top 10 Best Places To Visit Near Pithoragarh Uttarakhand

पिथौरागढ़ का पुराना नाम था सोरघाटी

पिथौरागढ़ में घूमने का सही समय (Best Time To Visit Near Pithoragarh)

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

पिथौरागढ़ क्यों आए (Why One Should Visit Near Pithoragarh )

प्रकृति व पहाड़ों को और करीब से देखने के लिए ।
ट्रैकिंग कीजिए। पैदल चलकर ठंडी ताजी हवा का आनंद लीजिए।
हिमालय पर्वत श्रृखलाओं को और करीब से देखने के लिए।
पहाड़ी रीति -रिवाजों , तीज -त्यौहारों को करीब से देखने व उनका महत्व जानने के लिए ।
आसमान से सीधे नीचे गिरती हुई बर्फ देखने के लिए।
पहाड़ी लोगों की सभ्यता व संस्कृति को करीब से देखने के लिए।

ध्यान रखने योग्य बातें

पिथौरागढ़ किसके साथ आए ।

परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए
हनीमून कपल्स के लिए ये शानदार जगह है।
दोस्तों के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए।
स्कूल कॉलेज के टूर के साथ।

कैसे पहुँचें पिथौरागढ़

Pithoragarh From Delhi (दिल्ली से पिथौरागढ़ 486 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Pithoragarh From Haldwani (हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 188 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Pithoragarh From Nainital (नैनीताल से पिथौरागढ़ 178 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Is Tanakpur And Kathgodam (Haldwani) – टनकपुर से पिथौरागढ़ 147 किलोमीटर दूर हैं (By Road) और काठगोदाम से पिथौरागढ़ 183 किलोमीटर दूर हैं। दिल्ली से टनकपुर या काठगोदाम तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर पिथौरागढ़ तक पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से पिथौरागढ़ के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं।
Nearest Airport (Pantnagar Airport (233 Kms Only By Road) – दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर पिथौरागढ़ पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से पिथौरागढ़ के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं।
Note – Haldwani से Pithoragarh तक हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है। लेकिन इसमें एक बार में केवल 6 व्यक्ति ही जा सकते है। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी Advance में Booking कर लीजिए। हेलीकाप्टर प्रतिदिन Haldwani से Pithoragarh तक जाता और फिर वापस आता है।

मनोरंजन के लिए क्या करें

कुमाऊँ / पिथौरागढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखिये ।
पहाड़ों का आनंद लीजिए व पैदल चलिए ।
पहाड़ी या कुमॉऊनी व्यंजनों का स्वाद लीजिए ।
स्थानीय बाजार से ढेर सारी खरीददारी कीजिए।
ट्रैकिंग या माउंटेनियरिंग का मजा लीजिए तथा खूब फोटोग्राफी कीजिए ।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी / पहाड़ी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top