Kapileshwar Mahadev Temple Pithoragarh Uttarakhand
कपिलेश्वर महादेव मंदिर : जहाँ गुफा में विराजमान है प्राकृतिक शिवलिंग।


Kapileshwar Mahadev Temple Pithoragarh Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित है पवित्र कपिलेश्वर महादेव गुफा मंदिर । इस मंदिर में एक प्राकृतिक शिवलिंग एक संकरी गुफा के अंदर मौजूद है। मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी ही दूरी पर गुफा का मुख्य द्वार हैं जहाँ से गुफा के अंदर प्रवेश किया जाता है। गुफा काफी संकरी व अँधेरी है मगर भोलेनाथ के भक्त उनके दर्शन करने उस अँधेरी गुफा को पार कर शिवलिंग तक पहुँचते हैं और उनकी पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह प्राचीन गुफा शिव मंदिर पूरे सोर घाटी के लोगों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थान है। मंदिर एक पहाड़ की चोटी में स्थित है। मंदिर काफी ऊंचाई में स्थित होने के कारण यहाँ से शोर घाटी व हिमालय की चोटियों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। वैसे तो यहाँ श्रद्धालु दर्शन करने आते रहते हैं मगर शिवरात्रि की तो बात ही अलग है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए यहाँ भक्तों का मेला लगा रहता है।
कपिल ऋषि की तपस्थली है यह गुफा
ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के अवतार कपिल ऋषि ने यहाँ तप किया था । इसीलिए इस जगह का नाम कपिलेश्वर महादेव रखा गया है। यह गुफा काफी प्राचीन है इसमें शिवलिंग के अलावा सूर्यदेव और भगवान शिव की आकृतियों भी मौजूद है। पवित्र कपिलेश्वर महादेव गुफा मंदिर में प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। इसीलिए सोर घाटी के लोगों के लिए यह मंदिर अटूट आस्था व विश्वास का केंद्र है।
Similar Places
Maharajke Park Pithoragarh Uttarakhand : महाराजके की लड़ाई में शहीद कुमाऊं रेजिमेंट के वीर नायकों के सम्मान में एक शानदार स्मारक।
Chandak Hill Pithoragarh Uttarakhand : देवदार के घने जंगल बढ़ाते हैं चंडाक की खूबसूरती।
Mostamanu Temple Chandak Pithoragarh Uttarakhand : इस मंदिर में विराजमान है साक्षात बारिश के देवता।
Gurana Mata Temple Pithoragarh Uttarakhand : इस मंदिर में रुके बिना आगे नही बढ़ता कोई भी वाहन।
कपिलेश्वर महादेव आने का सही समय (Best Time To Visit In Kapileshwar Mahadev Temple)
कपिलेश्वर महादेव मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इसीलिए यहाँ गर्मियों में भी बहुत अधिक गर्मी नही रहती है। आप मार्च से जून तक फिर सितंबर से दिसंबर तक यहाँ आ सकते हैं । वैसे यहाँ वर्ष के किसी भी महीने में आया जा सकता है।
ध्यान में रखने योग्य बातें
कपिलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के नियमों का पालन करें। बिना अनुमति मंदिर की किसी भी वस्तु को न छुएं। कपिलेश्वर महादेव मंदिर पिथौरागढ़ शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर एक ऊँची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जिसका रास्ता पैदल ही तय करना पड़ता है। अगर आप पिथौरागढ़ में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। हो सके तो मंदिर जाने वक्त कुछ खाने -पीने का सामान व पानी की बोतल अपने साथ अवश्य रखें।
कैसे पहुँचें कपिलेश्वर महादेव मंदिर ( How To Reach Kapileshwar Mahadev Temple)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
कपिलेश्वर महादेव मंदिर एक पहाड़ की चोटी पर बहुत ही सुन्दर , शांत व एकांत जगह पर स्थित है। एक पतली पगडंडी से लम्बी चढ़ाई चढ़ने के बाद जब हम इस जगह पर पहुँचते हैं तो मन में बहुत ही शांति व सुकून का अनुभव होता है। खुली ताजी हवा व शांत सुरम्य वातावरण वाली इस शानदार जगह पर आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं।
क्यों आए कपिलेश्वर महादेव मंदिर
मौसम (Weather)
कपिलेश्वर महादेव मंदिर में गर्मियों में मौसम बहुत सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप पिथौरागढ़ में कुछ दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।