Top 10 Tourist Places To Visit In Ramnagar Nainital Uttarakhand
रामनगर में घूमने की ये 10 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।


Places To Visit In Ramnagar Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से लगभग 62 किलोमीटर दूर कोसी नदी के किनारे और हिमालय की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है प्राकृतिक रूप से बेहद समृद्ध शहर रामनगर। समुद्रतट से लगभग 345 मीटर (1,132 फीट) की ऊंचाई पर स्थित रामनगर भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट पार्क का प्रवेशद्वार है। इसीलिए यह पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र है। रामनगर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के अलावा गर्जिया देवी मंदिर , हनुमानधाम , कॉर्बेटफाल आदि के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ से झीलों के शहर नैनीताल , भीमताल , नैकुचियाताल , सातताल , खुर्पाताल बहुत नजदीक है। सुंदर हरी -भरी पहाड़ियों से घिरा यह शहर अपने अद्वितीय पर्वतीय प्राकृतिक सौन्दर्य , पवित्र कोसी नदी और मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है। यूं तो रामनगर शहर में देखने लायक अनेक सुंदर स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय आराम से बिता सकते हैं। लेकिन अगर आप रामनगर धूमने का Plan बना रहे हैं तो इन 10 शानदार जगहों में अवश्य जाइये।
Top 10 Best Places To Visit In Ramnagar Ninital Uttarakhand
Corbett Falls Kaladhungi Nainital Uttarakhand : सागौन के घने जंगलों की शांति के बीच बहता ये झरना कराता है तरोताजागी का अहसास।
Jim Corbett National Park Ramnagar Nainital Uttarakhand : अगर छुट्टियों में सफारी का मजा लेना हो तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क चले आइए ।
Shri Hanuman Dham Ramnagar Nainital Uttarakhand : इस धाम में एक साथ कीजिए हनुमानजी के नौ स्वरूपों के दर्शन ।
Garjiya Devi Temple Ramnagar Nainital Uttarakhand : गिरिराज हिमालय की पुत्री तथा भगवान भोलेनाथ की अर्द्धागिनी हैं माँ गर्जिया देवी
लीची के बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है रामनगर ।
रामनगर आम और लीची की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है। खासकर यहाँ लीची के बहुत अधिक बागान हैं जहाँ से स्वादिष्ट लीची देश के अनेक शहरों में जाती है। रामनगर हिमालय की तलहटी व कोसी नदी के तट पर बसा है। रामनगर के पास बहने वाली कोसी नदी पर एक बैराज भी है जहाँ सर्दियों में “रूडी शेल्डक” सहित अनेक प्रवासी पक्षी आते हैं जो रामनगर आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं। रामनगर शहर का नाम ब्रिटिश कमिश्नर सर हेनरी रामसे के नाम पर रखा गया है जिन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान 1850 में इसकी स्थापना की थी। सर हेनरी रामसे उस समय भारतीय सेना में एक ब्रिटिश जनरल थे। वो उच्च कोटि के प्रशासक भी थे। इसीलिए उन्हें “कुमाऊँ का राजा” भी कहा जाता था।
क्या करें ?
रामनगर अपने आप में बहुत ही सुन्दर शहर है । इसके अलावा भी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है । जैसे कार्बेट पार्क , हनुमानधाम , गर्जिया देवी मंदिर , नैनीताल , भीमताल , भुजियाघाट , भवाली आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। रामनगर में आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं। अगर आप रामनगर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व अच्छा क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।
रामनगर में घूमने का सही समय (Best Time To Visit In Ramnagar)
रामनगर धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है। रामनगर में आप अपना नया साल मना सकते हैं । दिवाली व दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त रामनगर का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं । अगर आप रामनगर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
रामनगर अपने आप में बहुत ही सुन्दर जगह है । इसके अलावा भी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है । जैसे रामनगर , कार्बेट पार्क , गर्जिया देवी मंदिर , नैनीताल , भीमताल , भुजियाघाट , भवाली आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं।
रामनगर क्यों आए (Why One Should Visit To Ramnagar)
ध्यान रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप रामनगर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व अच्छा क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।