Corbett Falls Kaladhungi Nainital Uttarakhand

सागौन के घने जंगलों की शांति के बीच बहता ये झरना कराता है तरोताजागी का अहसास।

Corbett Falls Kaladhungi Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर शहर से लगभग 25 किलोमीटर और कालाढुंगी से लगभग 4 किलोमीटर दूर कालाढुंगी -रामनगर राजमार्ग पर प्रकृति के बीचो – बीच निरंतर बहता रहता है कॉर्बेट फाँल / कॉर्बेट झरना। चारों तरफ हरियाली , सागौन के जंगलों की शांति को बीच -बीच में भंग करता पक्षियों का मधुर कलरव , जानवरों की आवाज और 66 फिट (22 मीटर) की ऊँचाई से गिरते प्राकृतिक झरने के पानी की आवाज , यही सब तो मंत्र मुग्ध कर देता है पर्यटकों को , जो वो इस झरने की तरफ खींचे चले आते हैं। प्रकृति के द्वारा दिया गया यह अनमोल उपहार वाकई में लोगों को शांति व सुकून देता है। इसीलिए प्रकृति प्रेमियों , ट्रैकिंग के शौकीनों व परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वालों के लिए यह छोटा सा प्राकृतिक झरना एक पसंदीदा जगह बनती जा रही है। वन विभाग के द्वारा यहाँ हाइकिंग और कैंपिंग की व्यवस्था की गई है।

Similar Places

पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है यह झरना।

क्या करें ?

कॉर्बेट फाँल आने का सही समय (Best Time To Visit In Corbett Waterfalls)

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें कॉर्बेट फाँल ( How To Reach Corbett Waterfalls)

Ramnagar From Delhi (दिल्ली से रामनगर 253 किलोमीटर दूर है ) (मोटर मार्ग / By Road) – कॉर्बेट फाँल रामनगर से सिर्फ 25 किमी॰ , कालाढुंगी से 4 किलोमीटर और हल्द्वानी से 27 किलोमीटर की दूरी है।
Nearest Railway Station Is Ramnagar  – रामनगर से कॉर्बेट फाँल महज 25 किलोमीटर दूर है। दिल्ली या किसी भी शहर से रामनगर तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर कॉर्बेट फाँल तक आराम से पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से रामनगर के लिए ट्रेन , प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं। आप हल्द्वानी या काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी बस या टैक्सी लेकर कॉर्बेट फाँल तक पहुँच सकते हैं।
Nearest Airport Pantnagar Airport (80 Kms Only From Ramnagar By Road) – किसी भी शहर से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर कॉर्बेट फाँल पहुंचा जा सकता है।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आयें कॉर्बेट फाँल ?

ठंडे पानी के झरने का मजा लीजिए ।
प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लीजिए ।
पक्षियों का मधुर कलरव सुनिए ।
ट्रेकिंग व कैंपिंग का आनंद लीजिए ।
स्थानीय बाजार से सामान खरीदिये।

मौसम (Weather)

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ आ सकते हैं
नव दम्पत्ति आ सकते हैं ।
दोस्तों के साथ आइए ।
अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी / कुमाँऊनी / स्थानीय भाषा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top