Top 10 Tourist Places To Visit In Bageshwar Uttarakhand
बागेश्वर में घूमने की ये 10 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।



Places To Visit In Bageshwar Uttarakhand : पवित्र सरयू व गोमती नदियों के संगम पर स्थित है एक खूबसरत धार्मिक शहर बागेश्वर। यह पूज्य भूमि है भगवान बागनाथ यानि भगवान भोलेनाथ की जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते है | पवित्र सरयू व गोमती नदी के संगम तट पर भगवान बागनाथ का एक प्राचीन भव्य मंदिर है जो पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है। समुद्रतट से लगभग 960 मीटर की ऊचांई पर स्थित बागनाथ मंदिर प्रांगण में देवी काली , हनुमानजी के मंदिरों सहित कई और छोटे -बड़े मंदिर भी हैं। पुराणों के अनुसार ये वो भूमि है जहाँ मनुष्य जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्ति पा सकता है। भीलेश्वर और नीलेश्वर पर्वत शिखरों से घिरा यह शहर अपने अद्वितीय पर्वतीय प्राकृतिक सौन्दर्य , पवित्र नदियों और मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है। यूं तो बागेश्वर शहर में देखने लायक अनेक सुंदर स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय आराम से बिता सकते हैं। लेकिन अगर आप बागेश्वर धूमने का Plan बना रहे हैं तो इन 10 शानदार जगहों में अवश्य जाइये।
उत्तरायणी मेला होता है बेहद खास।
पुराने समय में , कुमाऊँ क्षेत्र में एक कहावत प्रचलित थी कि “अगर मेले देखना हो तो बागेश्वर का देखो और देवता देखने हों तो जागेश्वर के देखो” यानि यहाँ लगने वाला मेला कितना भव्य व महत्वपूर्ण होता होगा , आप इसी बात से अनुमान लगा हैं। हर साल मकर संक्रांति (14 या 15 जनवरी) को बागेश्वर में एक विशाल व भव्य उत्तरायणी मेला (कौथिक) आयोजित किया जाता है जिसमें दूर -दूर से श्रद्धालु पवित्र सरयू व गोमती नदियों के संगम में स्नान करने और बागनाथ महाराज का जलाभिषेक कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाते है जिसमें उत्तराखंड की सभ्यता -संस्कृति , गीत -संगीत व नृत्य से लोगों को रूबरू कराया जाता है। मेले में दूर -दूर से व्यापारी भी पहुँचते है। उत्तरायणी मेला वाकई में देखने लायक होता है।
Top 10 Best Places To Visit In Bageshwar Uttarakhand
Gauri Udiyar Cave Temple Bageshwar Uttarakhand : विवाह पश्चात कैलाश लौटने वक्त शिव-शक्ति ने यही किया था रात्रि विश्राम।
Baijnath Temple Bageshwar Uttarakhand : बैजनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ था शिव – शक्ति का विवाह
Bagnath Temple Bageshwar Uttarakhand : जहाँ भगवान शिव बाघ और माता पार्वती गाय रूप में प्रकट हुई थी।
Kausani Bageshwar Uttarakhand : इस बार की छुट्टियों में चले आइए भारत के स्वीट्जरलैंड कौसानी में।
पवित्र तीर्थ स्थल भी है बागेश्वर।
मकर संक्रांति का दिन हिन्दू धर्म शास्त्रों में बहुत पवित्र माना जाता है। बागेश्वर में बागनाथ मंदिर ठीक सरयू व गोमती नदी के संगम स्थल पर स्थित है। इसीलिए यह बहुत बड़ा तीर्थ भी है। इस दिन लोग दूर-दूर से यहाँ आकर सरयू व गोमती के संगम तट पर अपने बच्चों का मुडंन व जनेंऊ संस्कार करते हैं। उसके बाद बागनाथ भगवान की पूजा – अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । महाशिवरात्रि के दिन यहाँ विशेष पूजा -अर्चना की जाती है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए बागेश्वर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिंडारी , सुंदरढूंगा और कफनी ग्लेशियर के ट्रेक की शुरुवात यही से होती है।
बागेश्वर में घूमने का सही समय (Best Time To Visit In Bageshwar)
बागेश्वर धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है। बागेश्वर में आप अपना नया साल मना सकते हैं । दिवाली व दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त बागेश्वर का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं । अगर आप बागेश्वर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
बागेश्वर में आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
बागेश्वर क्यों आए (Why One Should Visit To Bageshwar )
ध्यान रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप बागेश्वर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व अच्छा क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।