Didihat Pithoragarh Uttarakhand

डीडीहाट : मन को असीम शांति व सुकून देने वाला एक प्यारा हिल सा स्टेशन

Didihat Pithoragarh Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है डीडीहाट। एक छोटी पहाड़ी में स्थित डीडीहाट बहुत ही शांत मगर बेहद खूबसूरत पहाड़ी नगर है। कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले इस पहाड़ी शहर से बर्फ से ढकी पंचचूली हिमालय श्रृंखलाओं के मनोरम दृश्य दिखाई देते है। 1725 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डीडीहाट में आप शहरी भीड़भाड़ से दूर शांत वातावरण में प्रकृति व कुमाऊँनी संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। डीडीहाट में ही बैकुण्ड धाम और भगवान मलयनाथ को समर्पित सिराकोट मंदिर भी है जिसका निर्माण रीका राजाओं ने कराया था। सिराकोट मंदिर की वास्तुकला देखते ही बनती है। डीडीहाट अपने आप में एक तहसील भी है।

हिमालयी यात्राओं की ओर जाने वाले ट्रैकर्स के लिए एक अहम पड़ाव

Similar Places

समृद्ध कुमाऊँनी सांस्कृतिक को समेटे एक छोटा सा नगर

क्या करें ?

डीडीहाट आने का सही समय (Best Time To Visit In Didihat)

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें डीडीहाट ( How To Reach Didihat)

डीडीहाट , पिथौरागढ़ से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दिल्ली से पिथौरागढ़ की दूरी 475 किलोमीटर है। इसीलिए पिथौरागढ़ आने वाले ज्यादातर पर्यटक गर्मियों में डीडीहाट तक पहुंचते हैं। पिथौरागढ़ से कनालीछीना होते हुए डीडीहाट तक किसी भी बस या टैक्सी से आसानी से पहुँचा जा सकता है। देहरादून से डीडीहाट 413 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
पंतनगर हवाई अड्डे (एकमात्र हवाई अड्डा) से पिथौरागढ़ सड़क मार्ग से 233 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंतनगर से By Road आप पिथौरागढ़ तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
पिथौरागढ़ से निकटतम दो रेलवे स्टेशन , टनकपुर और हल्द्वानी -काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से पिथौरागढ़ लगभग 183 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। और टनकपुर से 147 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप इन दोनों जगहों से By Road पिथौरागढ़ तक पहुंच सकते हैं । रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट वाहन हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
Haldwani से Pithoragarh तक हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है। लेकिन इसमें एक बार में केवल 6 व्यक्ति ही जा सकते है। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी Advance में Booking कर लीजिए। हेलीकाप्टर प्रतिदिन दो बार Haldwani से Pithoragarh तक जाता है

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आए डीडीहाट

डीडीहाट में ठंडी हवा , शुद्ध पानी का आनंद लीजिए ।
जंगल ट्रैकिंग कीजिए । सुंदर पक्षियों को निहारिये व फोटोग्राफी कीजिए।
स्थानीय बाजार से खरीददारी कीजिए।
प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लीजिए ।
कुमाँऊनी व्यंजनों का आनन्द लीजिए।

मौसम (Weather)

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ आ सकते हैं
नव दम्पत्ति आ सकते हैं ।
दोस्तों के साथ।
अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top