Gurana Mata Temple Pithoragarh Uttarakhand

गुरना माता मंदिर : इस मंदिर में रुके बिना आगे नही बढ़ता कोई भी वाहन।

Gurana Mata Temple Pithoragarh Uttarakhand

Gurana Mata Temple Pithoragarh Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़ शहर से सिर्फ 13 किलोमीटर दूर हल्द्वानी या टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित है गुरना माता मन्दिर। इस मंदिर का वास्तविक नाम “पाषाण देवी मंदिर” है परन्तु गुरना गांव के समीप होने के कारण इसे गुरना देवी मंदिर के नाम से भी जाना जाना जाता है। सन 1952 से पूर्व इस मंदिर का एक छोटा सा रूप सड़क के नीचे था जहां ज्यादातर गुरना व उसके आस – पास के ग्रामीण रोजाना पूजा किया करते थे। सन 1950 में पिथौरागढ़ से हल्द्वानी या टनकपुर के लिए सड़क यातायात सेवा शुरू हुई। यातायात सेवा शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में काफी सड़क दुर्घटनाएं होने लगी। कहा जाता है कि एक दिन इस मंदिर के पुजारीजी को सपने में आभास हुआ कि यदि गुरना माता के इस मंदिर को सड़क के नीचे से विधिवत हटाकर सड़क के पास स्थापित कर दिया जाय तो देवी मां जरूर अपने भक्तों पर कृपा करेंगी और वहाँ से गुजरने वाले यात्रियों की रक्षा कर उनकी यात्रा सफल बनाएँगी। पुजारीजी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने सपने के अनुसार माता के मंदिर को पूरे विधि – विधान के साथ सड़क के किनारे स्थापित किया। तब से इस क्षेत्र में कोई सड़क दुर्घटना नही हुई।

बिना मंदिर में रुके कोई भी वाहन यहाँ से नही गुजरता है।

भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं।

क्या करें

ध्यान में रखने योग्य बातें

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top