Jeolikote Near Haldwani Nainital Uttarakhand
फूलों , मधुमक्खियों व तितलियों का रंग – बिरंगी संसार देखना हो तो यहाँ चले आइये।


Jeolikote Near Haldwani Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नैनीताल शहर से लगभग 21 किलोमीटर और हल्द्वानी शहर से लगभग 23 किलोमीटर दूर हल्द्वानी – नैनीताल राजमार्ग पर स्थित है एक बेहद शांत , सुरम्य और प्राकृतिक रूप से बेहद समृद्ध एक छोटा सा पहाड़ी कस्बा ज्योलिकोट। मौसमी फलों से लड़े पेड़ , बगीचों में खिले सुंदर – सुंदर फूल व उन पर मँडराती मधुमक्खियों का मधुर गुंजन , रंग – बिरंगी तितलियों व पक्षियों का घर , चारों तरफ हरे – भरे जंगल , पक्षियों का मधुर कलरव और ठंडी ताजी हवा , यही सब तो पहचान है ज्योलिकोट की। इसीलिए नैनीताल या अन्य पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटक कुछ देर यहाँ ठहरने को मजबूर हो जाते हैं। यह एक बेहद शांत व शानदार हिल स्टेशन है जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई कुछ दुकानें हैं मगर यहाँ के पकौड़े , आलू के गुटके , पहाड़ी रायता , भांग की चटनी , भट्ट की चुड़कानी और चायनीज खाना पर्यटकों के बीच खूब प्रसिद्ध है। यहां खूब रसीले व एकदम ताजे मौसमी फल जैसे आड़ू , पूलम , आलूबुखारा , खुमानी , नाशपाती , पहाड़ी सेब , माल्टा आदि मिलते हैं जिन्हें पर्यटक अपने साथ ले जाना नही भूलते हैं। इसके अलावा यहाँ एकदम ताजा शहद भी मिलता है।
Similar Places
Do Gaon Near Haldwani Nainital Uttarakhand : यहाँ लीजिए भांग की चटनी के साथ गरम – गरम पकौड़ों व चाय की चुस्कियां का मजा।
Aashtdashbhuja Mahalaxmi Temple Beripadav Haldwani Nainital Uttarakhand : यहाँ विराजमान हैं 18 भुजाओं वाली समृद्धि व ऐश्वर्य की देवी माँ महालक्ष्मी
Maa Sheetla Mandir Ranibag Haldwani Nainital Uttarakhand : आरोग्य और स्वच्छता की देवी हैं माँ शीतला।
ज्योलिकोट में होता है मधुक्खीपालन ।
ज्योलिकोट चारों तरफ हरियाली व जंगल से धिरा है और स्थानीय लोगों द्वारा यहाँ बड़ी मात्रा में फूलों व फलों की खेती भी की जाती है जिस कारण यहाँ मधुमक्खी पालन का काम भी बड़ी मात्रा में होता है। इसीलिए यहाँ अनेक प्रकार का एकदम ताजा शहद मिलता है।फूलों व फलों के बगीचे होने के कारण यह जगह रंग – बिरंगी तितलियों और प्रवासी व स्थानीय पक्षियों का बसेरा भी है। यहाँ पहाड़ी मौसमी फल व सब्जियों काफी मात्रा में मिलती है। ज्योलिकोट के आस – पास कुछ बहुत अच्छे बोडिंग स्कूल भी हैं जहाँ देश के अनेक हिस्सों से बच्चे पढ़ने आते हैं। प्रकृति प्रेमियों , ट्रैकिंग के शौकीनों व परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वालों के लिए यह एक शानदार जगह है।
क्या करें ?
ज्योलिकोट में मिलने वाले शहद , पहाड़ी व्यंजनों , सब्जियों व फलों का मजा लीजिए। प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। खूब फोटोग्राफी कीजिए और जंगल ट्रेकिंग कीजिए। इसके अलावा आप दोगाँव , शीतला देवी मंदिर , अष्टादशभुजा लक्ष्मी मंदिर , कॉर्बेट पार्क , रामनगर , हनुमान धाम , गर्जिया देवी मंदिर , नैनीताल , भीमताल , भुजियाघाट , भवाली आदि भी जा सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ज्योलिकोट आने का सही समय (Best Time To Visit In Jeolikote)
चारों तरफ हरे – भरे घने जंगलों के बीच बसा एक छोटा सा पहाड़ी कुमाँऊनी क़स्बा होने के कारण ज्योलिकोट का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप हल्द्वानी या नैनीताल में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।।
ध्यान में रखने योग्य बातें
ज्योलिकोट हल्द्वानी – नैनीताल राजमार्ग पर ही स्थित है जहाँ थोड़ी – बहुत दुकानें है। मगर यहाँ आस – पास धने जंगल है। अगर आप चाहे तो यहाँ थोड़ा चहलकदमी कर सकते है। ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। पैदल चलने के लिए अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें।
कैसे पहुँचें ज्योलिकोट ( How To Reach Jeolikote)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
ज्योलिकोट अपने आप में बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है । इसके अलावा भी उसके आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे कॉर्बेट पार्क , रामनगर , हनुमान धाम , गर्जिया देवी मंदिर , नैनीताल , भीमताल , भुजियाघाट , भवाली आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं।
क्यों आयें ज्योलिकोट ?
मौसम (Weather)
चारों तरफ हरियाली , घना जंगल व विशाल पेड़ -पौधे होने के कारण ज्योलिकोट का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं । अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें । ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।