Bineshwar Mahdev Temple Binsar Almora Uttarakhand
इस मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता व शांत , सुरम्य वातावरण पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

Bineshwar Mahdev Temple Binsar Almora Uttarakhand : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर बिनसर में स्थित है भगवान भोलेनाथ को समर्पित बिनेश्वर महादेव मंदिर। यह मंदिर प्राचीन भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। 16वीं शताब्दी में बने इस मंदिर का निर्माण चंद राजवंश के राजा कल्याण चंद ने कराया था । चंद राजवंश के राजाओं की ग्रीष्मकालीन राजधानी बिनसर का नाम भी इसी मंदिर के नाम पर रखा गया था। बिनेश्वर महादेव मंदिर प्रसिद्ध बिनसर वन्य जीव अभयारण्य जाते वक्त रास्ते में अयारपानी से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है। इसीलिए अभयारण्य जाने वाले पर्यटक यहाँ थोड़ी देर रुक कर भोलेबाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करते हैं। प्रसिद्द मैरी बुड़ेन एस्टेट भी इसके काफी करीब है। ओक , देवदार व पाइन्स के धने जंगलों के बीच स्थित इस मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता व एकदम शांत , सुरम्य वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है । बिनेश्वर महादेव मंदिर लोगों की असीम आस्था व विश्वास का केंद्र है।
Similar Places
Top 5 Tourist Places To Visit In Ranikhet Almora Uttarakhand : हमारे अमर वीर सपूतों के शौर्य , पराक्रम व बलिदान की कहानी को बयां करता है यहाँ का सैन्य संग्रहालय।
Binsar Wildlife Sanctuary Almora Uttarakhand : इस अभयारण्य से कीजिए शिवलिंग , चौखंबा , नंदा देवी , त्रिशूल और पंचचूली के शानदार दर्शन।
Dol Ashram Almora Uttarakhand : विश्व का सबसे बड़ा व सबसे भारी श्रीयंत्र स्थापित है उत्तराखंड के इस पांचवे धाम में
Katarmal Sun Temple Almora Uttarakhand : जहां सूर्य साक्षात विराजते हैं वटशिला में।
Jageshwar Dham Almora Uttarakhand : आठवां ज्योतिर्लिंग जहां से शिव की लिंग रूप में पूजा शुरू हुई।
Kasar Devi Temple Almora Uttarakhand : भारत का एकलौता ऐसा मंदिर जहाँ चुंबकीय शक्तियों मौजूद हैं।
Simtola Eco Park Almora Uttarakhand : समृद्ध जैव विविधता को समेटे एक शांत पर्यटन स्थल
क्या करें ?
बिनेश्वर महादेव मंदिर में भोलेबाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लीजिए। प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। फोटोग्राफी कीजिए और जंगल ट्रेकिंग कीजिए। इसके अलावा भी अल्मोड़ा शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे बिनसर वन्य जीव अभयारण्य , डोल आश्रम , कटारमल सूर्य मंदिर , कसारदेवी मंदिर , सिमटोला इको पार्क , जागेश्वर धाम , नंदा देवी मंदिर , चितई गोलू देवता मंदिर आदि जहाँ आप जा सकते हैं।
बिनेश्वर महादेव मंदिर आने का सही समय (Best Time To Visit In Bineshwar Mahdev Temple)
बिनेश्वर महादेव मंदिर , बिनसर वन्य जीव अभयारण्य जाते वक्त रास्ते में पड़ता है। बिनेश्वर महादेव मंदिर रानीखेत से रामनगर रोड की तरफ लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है। बिनेश्वर महादेव मंदिर आने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है। अगर आप अल्मोड़ा में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ध्यान में रखने योग्य बातें
बिनेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है। इसीलिए वहाँ मंदिर द्वारा बनाये गये नियमों का पालन कीजिए। कोई भी गतिविधि करने से पहले मंदिर के महंतजी से अनुमति अवश्य ले लें।
कैसे पहुँचें बिनेश्वर महादेव मंदिर ( How To Reach Bineshwar Mahdev Temple)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
बिनेश्वर महादेव मंदिर लोगों की असीम आस्था व विश्वास से जुड़ा है और साथ ही साथ यह अपने आप में बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है । इसके अलावा भी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है । जैसे डोल आश्रम , कटारमल सूर्य मंदिर , कसारदेवी मंदिर , सिमटोला इको पार्क , जागेश्वर धाम , नंदा देवी मंदिर , चितई गोलू देवता मंदिर आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
क्यों आयें बिनेश्वर महादेव मंदिर ?
मौसम (Weather)
चारों तरफ हरे -भरे पहाड़ , नदियां व विशाल पेड़ -पौधे होने के कारण बिनेश्वर महादेव मंदिर का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें । ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।