अल्मोड़ा के आस -पास धूमने की 10 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।
Tourist Places To Visit Near Almora Uttarakhand


Tourist Places To Visit Near Almora Uttarakhand : समुद्र तल से लगभग 1642 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अल्मोड़ा शहर अपनी धार्मिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध हैं । प्राकृतिक रूप से ख़ूबसूरत यह शहर नृत्य सम्राट पंडित उदय शंकर की कर्मभूमि और स्वामी विवेकानंदजी की आध्यत्मिक भूमि रही हैं। इस शहर की जेल से देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की यादें जुडी हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अनमोल यादों को भी यह शहर अपने में समेटे है। यहाँ की बाल मिठाई और सिंगौडी देश -विदेश में मशहूर है। अल्मोड़ा शहर की स्थापना राजा कल्याण चंद ने 1568 में की थी। इस तांब्र नगरी के पग – पग में कुमांऊ व पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलती हैं। यहाँ आने वाले पर्यटक पहाड़ी त्यौहारों , पहाड़ी ब्यंजनोंं , पहाडों की ठंडी ताजी हवा के साथ – साथ हरे-भरे जंगलों का भरपूर मजा उठाते हैं। यूं तो अल्मोड़ा शहर में देखने लायक अनेक सुंदर स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय आराम से बिता सकते हैं मगर उसके आस -पास भी कई प्रसिद्ध धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं जिन्हें आप देख सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा धूमने का Plan बना रहे हैं तो उसके आस -पास की इन 10 शानदार जगहों में अवश्य जाइये।
Top 10 Best Places To Visit Near Almora Uttarakhand
Dol Ashram Almora Uttarakhand : विश्व का सबसे बड़ा व सबसे भारी श्रीयंत्र स्थापित है उत्तराखंड के इस पांचवे धाम में
Katarmal Sun Temple Almora Uttarakhand : जहां सूर्य साक्षात विराजते हैं वटशिला में।
Jageshwar Dham Almora Uttarakhand : आठवां ज्योतिर्लिंग जहां से शिव की लिंग रूप में पूजा शुरू हुई।
Kasar Devi Temple Almora Uttarakhand : भारत का एकलौता ऐसा मंदिर जहाँ चुंबकीय शक्तियों मौजूद हैं।
Simtola Eco Park Almora Uttarakhand : समृद्ध जैव विविधता को समेटे एक शांत पर्यटन स्थल
अल्मोड़ा व उसके आस -पास घूमने का सही समय (Best Time To Visit In Almora)
अल्मोड़ा व उसके आस-पास धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हैं। अल्मोड़ा में आप अपना नया साल मनाइए । दिवाली व दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त अल्मोड़ा का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं । अल्मोड़ा में आप कभी भी आइए , वह हमेशा ही आपको कुछ न कुछ अलग जरूर दिखेगा।
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
अल्मोड़ा व उसके आस-पास आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
अल्मोड़ा व उसके आस -पास क्यों आए (Why One Should Visit To Almora)
ध्यान रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप अल्मोड़ा में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा व अच्छा क्वालिटी का जूता अपने साथ अवश्य रखें।