Places To Visit In Kharsali Uttarkashi Uttarakhand
यमुनोत्रीधाम यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले ये हैं 10 खूबसूरत पड़ाव जहाँ आप कुछ पल ठहर सकते हैं।


Places To Visit In Kharsali Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के उत्तरकाशी शहर से लगभग 123 किलोमीटर दूर यमुना नदी के किनारे स्थित है एक प्यारा सा गाँव खरसाली (खुशीमठ)। यह गाँव प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत और आध्यत्मिक व धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गाँव सूर्यपुत्री माँ यमुना के शीतकालीन धाम और पांडव कालीन शनि मंदिर के लिए प्रसिद्द है। समुंद्रतल से लगभग 2,500 मीटर की ऊंचाई में स्थित यह गाँव माँ यमुना के मायके के रूप में भी जाना जाता है। खरसाली गाँव में माँ यमुना के भाई शनिदेव का बहुत प्राचीन मंदिर भी है जिसे भारत का पहला शनि मंदिर माना जाता है। खरसाली से यमुनोत्री धाम सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जाडों में हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस गाँव में भारी बर्फवारी होती है। वैसे तो खरसाली गाँव अपने आप में बेहद खूबसूरत है मगर उसके आस – पास भी देखने लायक अनेक जगहें है जहाँ आप जा सकते हैं। अगर आप खरसाली गाँव या यमुनोत्री धाम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 10 जगहें आपको अवश्य देखनी चाहिए।
Similar Places
Hanuman Chatti Near Yamunotri In Uttarkashi Uttarakhand : इसी जगह पर तोडा था बजरंगबली ने पांडव पुत्र भीम का घमंड ।
Divya Shila In Yamunotri Uttarkashi Uttarakhand : धरती पर अवतरित होने के बाद सबसे पहले इसी शिला पर पड़े थे माँ यमुना के चरण।
Surya Kund In Yamunotri Uttarkashi Uttarakhand : सूर्यकुंड के उबलते पानी में पकाया जाता है माँ यमुना को चढ़ने वाला आलू व चावल का प्रसाद।
Janki Chatti Uttarkashi Uttarakhand : यह छोटा सा गाँव है यमुनोत्री धाम यात्रा का एक अहम पड़ाव।
Shani Dev Temple In Kharsali Uttarkashi Uttarakhand : चमत्कारों से भरा है शनिदेव महाराज का यह पांडव कालीन प्राचीन मंदिर ।
Kharsali Village In Uttarkashi Uttarakhand : हर साल अपने भाई शनिदेव के साथ ससम्मान अपने मायके आती हैं माँ यमुना ।
Yamunotri Temple Uttarkashi Uttarakhand : चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव है यह पावन धाम।
क्या करें ?
माँ यमुना के दर्शन कर व उनकी पूजा अर्चना कीजिए। खरसाली से बन्दरपूँछ , कालिंदी , माला और सप्तऋषि पर्वतों को देखिये। खरसाली गाँव में धूमें और वहाँ के खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। आस – पास के क्षेत्रों में ट्रेकिंग का मजा लीजिए। जाड़ों में खरसाली गाँव का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है । इसीलिए गर्म कपड़े साथ रखना न भूलें। खूब फोटोग्राफी कीजिए। इसके अलावा आप यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , सातताल (सत्तल) , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली आदि भी जा सकते हैं।
खरसाली गाँव आने का सही समय (Best Time To Visit In Kharsali)
चारों तरफ हरे -भरे घने जंगल , यमुना नदी , ऊँचे – ऊँचे पहाड़ होने के कारण खरसाली गाँव का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून और फिर सितंबर – अक्टूबर तक कभी भी आ सकते हैं। बर्फवारी देखनी हो तो जाड़ों में आइये। अगर आप खरसाली गाँव में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।।
ध्यान में रखने योग्य बातें
जाड़ों में खरसाली गाँव का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है । इसीलिए गर्म कपड़े साथ रखना न भूलें। खरसाली गाँव में पैदल चलने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें। अगर आप खरसाली गाँव में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए ।
कैसे पहुँचें खरसाली गाँव ( How To Reach Kharsali)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
खरसाली गाँव अपने आप में बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है । इसके अलावा भी गाँव के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , सातताल (सत्तल) , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं।