Nanda Devi Temple Almora Uttarakhand
नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा : कुमाऊं और गढ़वाल की आराध्य देवी हैं मां नंदा देवी

Nanda Devi Temple Almora Uttarakhand: अल्मोड़ा के प्रसिद्ध एल आर शाह मार्ग में स्थित है समुचे कुमाऊं और गढ़वाल की आराध्य देवी मां नंदा देवी का मंदिर। इस मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना माना जाता है। अल्मोड़ा की माँ नंदा देवी चंद वंश के राजाओं की कुलदेवी हैं। मां नंदा देवी मंदिर की दीवारों पर अदभुत कलाकृतियां उकेरी गई हैं जो बरबस ह़ी पर्यटकों का मन मोह लेती है। हर साल इस मंदिर में भव्य मां नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव की खास बात यह है कि इस महोत्सव में भाग लेने व मां नंदा देवी की पूजा अर्चना करने के लिए यहां चंद वंश के राजाओं के वंशजों के साथ – साथ देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बड़ी संख्या मे हर साल यहाँ पहुंचते हैं। कुशल कलाकारों द्वारा मंदिर की दीवारों पर सजीव आकृतियाँ और नक्काशी की गई है जो उम्दा कुमाऊंनी वास्तुकला का बेमिसाल नमूना हैं।
क्या करें ?
माँ नंदा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कीजिए और उनका आशीर्वाद लीजिए। कुछ पल माँ के चरणों में शांति व सुकून से बैठिये और उनका ध्यान कीजिए। अगर सौभाग्य से आप मां नंदा देवी महोत्सव के समय अल्मोड़ा में हैं तो उस अद्भुत महोत्सव का आनंद अवश्य लीजिए।
ध्यान रखने योग्य बातें
मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रशाशन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करें। जूते -चप्पल निर्धारित जगह पर रखें और मंदिर परिसर में शांति बनाये रखें। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
माँ नंदा देवी मंदिर में आप अपने हिसाब से समय बिता सकते हैं।