Gangnani Uttarkashi Uttarakhand
इस कुंड के जादुई गर्म पानी से दूर होते हैं चर्म रोग।


Gangnani Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के उत्तरकाशी शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर गंगोत्री धाम जाने वाले मार्ग के बीच में स्थित है एक छोटा सा कस्बा गंगनानी और यह गंगनानी प्रसिद्ध है अपने गर्म पानी के स्रोतों व जलकुंड के लिए। गर्म पानी के इस जलकुंड को ऋषिकुंड भी कहा जाता है। इस कुंड का पानी सालभर गर्म रहता है। गंगोत्रीधाम जाने वाले अधिकांश लोग इस प्राकृतिक गर्म जलकुंड के पास रुक कर स्नान अवश्य करते हैं। दरअसल इस जलकुंड के पानी में प्रचुरमात्रा में गंधक और सल्फर उपस्थित है। माना जाता है कि इस गर्म जलकुंड के पानी में स्नान करने से शरीर के कई चर्म रोग जैसे दाद -खाद , खजली आदि दूर हो जाते हैं। गंगानानी में एक नहीं बल्कि दो जलकुंड (वशिष्ठ कुंभ और व्यास कुंड) है। वशिष्ठ कुंभ में महिलाएं स्नान करती है जबकि पुरुष व्यास कुंड में स्नान करते हैं। हर साल बसंत पंचमी के दिन यहां “कुंड मेला या बसंतोत्सव” मेला लगता हैं।
Similar Places
Top 10 Places To Visit In Kharsali Uttarkashi Uttarakhand : यमुनोत्रीधाम यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले ये हैं 10 खूबसूरत पड़ाव जहाँ आप कुछ पल ठहर सकते हैं।
Kharsali Village In Uttarkashi Uttarakhand : हर साल अपने भाई शनिदेव के साथ ससम्मान अपने मायके आती हैं माँ यमुना ।
Yamunotri Temple Uttarkashi Uttarakhand : चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव है यह पावन धाम।
Gangotri Temple Uttarkashi Uttarakhand : छः महीने का ग्रीष्मकालीन प्रवास यहाँ होता है माँ गंगा का।
Top 10 Tourist Places To Visit In Harshil Valley Uttarkashi Uttarakhand : हर्षिल घाटी में घूमने की ये 10 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।
यह भूमि महर्षि पराशर की तपस्थली है।
धार्मिक मान्यता है कि महाभारत के रचयिता वेदव्यास के पिता महर्षि पराशर ने यहाँ हजारों साल तपस्या की जिसके फलस्वरुप गर्म पानी के इस जलस्रोत का उद्गम हुआ। गंगनानी कुंड के पास ही भगवान शिव के अनन्य भक्त ऋषि पराशर को समर्पित एक मंदिर भी है। कहा जाता है कि पराशर ऋषि के पास दिव्य अलौकिक शक्तियां थी। इस जलकुंड के पानी में गंधक और सल्फर के अलावा कई अन्य जड़ी -बूटियॉं भी विध्यमान है क्योंकि यह कस्बा हिमालयी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। माना जाता है कि इस गर्म पानी में स्नान करने से शरीर के कई चर्म रोग जैसे दाद -खाद , खजली दूर हो जाते हैं।
क्या करें ?
गंगोत्री धाम जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाला गंगनानी क्षेत्र बेहद शांत व एकांत है। यहाँ आप ऋषि पराशर का मंदिर देखिये। गर्म पानी के जलकुंड में नहाने का मजा लीजिए । यहाँ की प्रदूषण रहित ठंडी हवा , स्वच्छ निर्मल पानी का आनंद लीजिए। इस क्षेत्र के खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। आस – पास के क्षेत्रों में ट्रेकिंग का मजा लीजिए। खूब फोटोग्राफी कीजिए। इसके अलावा आप यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली आदि भी जा सकते हैं।
गंगनानी आने का सही समय (Best Time To Visit In Gangnani)
चारों तरफ हरे -भरे घने जंगल व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण गंगनानी का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मई से लेकर अक्टूबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप गंगनानी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।।
ध्यान रखने योग्य बातें
जलकुंड में नहाने वक्त अपना ध्यान रखें खासकर छोटे बच्चों का। गंगनानी में पैदल चलने के लिए अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें। अगर आप गंगनानी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए ।
कैसे पहुँचें गंगनानी ( How To Reach Gangnani)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
गंगनानी अपने आप में बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक जगह है । इसके अलावा भी आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे मुखवा , सातताल (सत्तल) आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप गंगनानी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए ।