Budden Memorial Methodist Church Almora Uttarakhand
बडन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च : ब्रिटिश साम्राज्य के वैभवशाली अतीत का प्रतीक

Budden Memorial Methodist Church Almora Uttarakhand : अल्मोड़ा के प्रसिद्ध एल आर शाह मार्ग में स्थित है ब्रिटिश साम्राज्य के वैभवशाली अतीत का प्रतीक बडन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च। इस चर्च का निर्माण 1897 में फ्रांस की इंडो यूरोपियन शैली में किया गया है। शहर के बीचो -बीच स्थित इस चर्च के विशाल कमरों की बनावट तथा बारीक वास्तुकला इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है। यह चर्च अपने वैभवशाली दिनों की याद दिलाता हैं। इस चर्च में 18वीं सदी की एक विशाल घड़ी भी लगी हुई है। क्रिसमस के दौरान चर्च को विशेष रूप से सजाया जाता है। इस चर्च की एक विशेष खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से स्थानीय पत्थरों से बनाया गया हैं। ऊंचाई में स्थित होने के कारण यहाँ से हिमालय की पर्वतश्रृंखलायाँ साफ़ देखी जा सकती है।
क्या करें
चर्च में शांत होकर बैठिए तथा प्रार्थना कीजिए। फोटोग्राफी का आनंद लीजिए। चर्च के आस -पास के शांत – एकांत व सुरम्य वातावरण का आनंद लीजिए ।
ध्यान में रखने योग्य बातें
चर्च में शांति बनाये रखें तथा वहाँ के नियमों का पालन करें। आप अल्मोड़ा में मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
चर्च में आप अपने हिसाब से समय बिता सकते हैं।