Bright End Corner Almora Uttarakhand
ब्राइट एंड कॉर्नर अल्मोड़ा : इस जगह से दिखता है सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा।

इंग्लैंड में स्थित ब्राइटन बीच के नाम से इस जगह का नाम ब्राइट एंड कॉर्नर या ब्राइट बीच रखा गया था लेकिन हाल ही में इसका नाम बदलकर “विवेकानन्द कॉर्नर” कर दिया गया है। अल्मोड़ा के बस स्टेशन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह से उगते और डूबते सूरज का खुबसूरत नजारा देखा जा सकता हैं। सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए शाम होते ही यहाँ पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगती हैं। इस स्थान से भव्य मगर शांत हिमालय पर्वतमालायें साफ़ दिखाई देती हैं।
क्या करें ?
सूर्यास्त को निहारिये व फोटोग्राफी का आनंद लीजिए। यहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित स्वामी विवेकानन्द स्मारक और पुस्तकालय को देखने जा सकते है।
ध्यान में रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
अवधि
आप यहाँ पर सूर्यास्त के दिलकश नजारे देखने तक रुक सकते हैं।