Govind Vallabh Pant Museum Almora Uttarakhand

पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा

Govind Vallabh Pant Museum Almora Uttarakhand

Govind Vallabh Pant Museum Almora Uttarakhand : अल्मोड़ा के प्रसिद्ध माल रोड में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में बना एक राष्ट्रीय संग्रहालय और एक कला भवन स्थित हैं पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना 1979 में हुई थी। इस संग्रहालय में कला प्रेमियों , इतिहास एवं पुरातत्व के जिज्ञासुओं के लिए कत्यूरी व चंद वंश के शासकों तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई वस्तुओं को खूबसूरती से संजोकर व सजाकर रखा गया है इस संग्रहालय में रखी एतिहासिक वस्तुओं को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। यहाँ उत्तर भारत के एक शक्तिशाली व प्रख्यात जनजाति समूह “कुनीद” कालीन 15 दुर्लभ सिक्के भी रखे गये हैं जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है। इस राष्ट्रीय संग्रहालय में कत्यूरी और चंद वंश के शासकों से संबंधित सामानों को भी प्रदर्शित किया गया हैं। यहाँ कुमाऊंनी शैली के प्राचीन चित्रों का एक संग्रह भी रखा गया है।

गैलरी में रखे प्राचीन सिक्के , ताम्रपत्र और पांडुलिपि हैं आकर्षण का केंद्र

क्या करें ?

ध्यान में रखने योग्य बातें

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top