Top 10 Places To Visit Near Gangotri Temple Uttarkashi Uttarakhand
गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ये 10 खूबसूरत धार्मिक स्थल जो आपको अवश्य देखने चाहिए।
Places To Visit Near Gangotri Temple Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के उत्तरकाशी शहर से लगभग 97 किलोमीटर दूर देवदार व चीड़ के घने जंगलों से घिरे हिमालयी क्षेत्र में स्थित है गंगोत्री धाम । इसी गंगोत्री धाम में सफेद संगमरम के पत्थर से निर्मित माँ गंगा का पवित्र गंगोत्री मंदिर है जो भागीरथी नदी के बायें तट पर विराजमान है। यह उत्तराखंड के चार धामों में से एक पवित्र धाम है। हिमालयी क्षेत्र होने के कारण जाड़ों में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है जिस कारण गंगोत्री धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं लेकिन गर्मियों में गंगोत्री धाम की यात्रा आराम से की जाती है। इस पूरी गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान आप प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत हर्षिल घाटी , माँ गंगा के मायके मुखवा गाँव , सेबों से लदे खूबसूरत सेब बागान , लाल सेम की फसल से लहलहाते खेत – खलिहान व लकड़ी से बने पारंपरिक प्राचीन घरों को देख सकते हैं। लगभग 3,100 मीटर (10,200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित इस धाम की यात्रा धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। अगर आप गंगोत्री धाम की यात्रा करने का Plan बना रहे हैं तो इन 10 खूबसूरत धार्मिक स्थलों को अवश्य देखिये।
Top 10 Places To Visit Near Gangotri Temple Uttarkashi Uttarakhand
Gangotri Temple Uttarkashi Uttarakhand : छः महीने का ग्रीष्मकालीन प्रवास यहाँ होता है माँ गंगा का।
Sattal Harsil Trek Uttarkashi Uttarakhand : अगर ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो हर्षिल घाटी की इस जगह पर आ जाइये।
Gangnani Uttarkashi Uttarakhand : इस कुंड के जादुई गर्म पानी से दूर होते हैं चर्म रोग।
Gartang Gali In Nelong Valley Uttarkashi Uttarakhand : यहाँ है आधुनिक इंजीनियरिंग को मात देता लकड़ी का एक सीढ़ीनुमा लटकता हुआ पुल ।
Bagori Village In Harshil Valley Uttarkashi Uttarakhand : लकड़ी से बने खूबसूरत घरों व सेब बागानों के लिए प्रसिद्ध है हर्षिल घाटी का ये गाँव ।
Dharali Village In Harshil Valley Uttarkashi Uttarakhand : सेब के बागान व लाल सेम के लिए प्रसिद्ध है हर्षिल घाटी का ये गाँव ।
Mukhba Village In Harshil Valley Uttarkashi Uttarakhand : हर साल पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ अपने मायके आती हैं माँ गंगा।
क्या करें ?
गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग में आप प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत हर्षिल घाटी से होकर गुजरेंगे। इसके अलावा थोड़ी – थोड़ी दूरी पर अनेक छोटे -छोटे पहाड़ी गाँव या कस्बे पड़ते हैं जो प्राकृतिक रूप से तो बहुत सुंदर हैं ही साथ ही साथ धार्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण व देखने लायक हैं। इन गाँवों में रुक कर वहाँ के धार्मिक स्थलों के दर्शन कीजिए। कल – कल कर बहती गौरवमयी माँ भागीरथी , बर्फ से ढकी चोटियों व भव्य हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन कीजिए। गंगोत्री धाम व उसके आस – पास के प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। गौमुख तक ट्रैकिंग कीजिए। पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग , राफ़्टिंग का मजा लीजिए। खूब फोटोग्राफी कीजिए । इसके अलावा भी गंगोत्री धाम व उत्तरकाशी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे विश्वनाथ मंदिर , यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , सातताल (सत्तल) , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली , केदरकांठा , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं।
गंगोत्री धाम यात्रा करने का सही समय (Best Time To Visit Near Gangotri Temple)
गंगोत्री धाम यात्रा का पूरा मार्ग हिमालयी पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरता है क्योंकि गंगोत्री धाम हिमालय की तलहटी में ही स्थित है। इसीलिए जाड़ों में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है जिस कारण यमुनोत्री धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं। इस दौरान गंगोत्री धाम यात्रा (जाड़ों में) रुक जाती है। इसीलिए गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर – अक्टूबर के बीच में है। अगर आप गंगोत्री धाम में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ध्यान में रखने योग्य बातें
अगर आप यहां पर्वतारोहण , ट्रैकिंग या कैंपिंग करना चाहते हैं तो पहले किसी स्थानीय अनुभवी गाइड से सलाह अवश्य लीजिए । गंगोत्री धाम में पैदल चलने हेतु अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें। कुछ गर्म कपड़े अपने साथ अवश्य रखें । अगर आप गंगोत्री मंदिर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book अवश्य कर लीजिए।
कैसे पहुँचें गंगोत्री धाम ( How To Reach Near Gangotri Temple)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
गंगोत्री धाम यात्रा का पूरा मार्ग अपने आप में बहुत ही सुन्दर , शांत , सुरम्य व आध्यात्मिक हिमालयी क्षेत्र है जिसमें थोड़ी – थोड़ी दूरी पर आपको छोटे -छोटे पहाड़ी गाँव और कस्बे दिखाई देंगे। छोटे -बड़े पहाड़ी शैली में बने होटल व ढाबे भी दिखाई देंगें जहाँ आप पहाड़ी व्यंजनों के साथ – साथ चाइनीज खाने का भी मजा ले सकते हैं। वैसे इस पूरे मार्ग में अनेक धूमने लायक सुंदर जगहें है। इसके अलावा इसके आस -पास भी कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे विश्वनाथ मंदिर , यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , सातताल (सत्तल) , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली , केदरकांठा , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप गंगोत्री मंदिर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।

