Top 10 Tourist Places To Visit Near Uttarkashi Uttarakhand
उत्तरकाशी के आस पास घूमने की ये 10 शानदार जगहें जहाँ कम बजट में भी खूब मौज – मस्ती की जा सकती है।
Places To Visit Near Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के किनारे बसा है एक प्यारा सा शहर उत्तरकाशी। भोलेबाबा की यह पसंदीदा नगरी एक पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल होने के साथ – साथ उत्तरकाशी जिले का मुख्यालय भी है। समुंद्रतल से लगभग 1,158 मीटर की ऊँचाई पर स्थित और “उत्तर की काशी” नाम से विख्यात यह सांस्कृतिक नगरी , धार्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। हिमालय की गोद में बसे उत्तरकाशी को प्रकृति ने अनेक सुंदर – सुंदर उपहारों से नवाजा है। प्राचीन विश्वनाथ मंदिर , अनेक पवित्र तीर्थ स्थल , यमुनोत्री धाम , गंगोत्री धाम , बड़े – बड़े व सुन्दर सेब के बागान , ऊंची – ऊंची बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं , कभी शांत तो कभी रौद्र रूप दिखती माँ भगीरथी , धुमावदार हरी – भरी घाटियां , घने जंगल आदि कलयुग की काशी (उत्तरकाशी) की पहचान है। यहां हर साल पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग , राफ़्टिंग व पैराग्लाइडिंग के शौक़ीन बड़ी संख्या में आते हैं। यूं तो उत्तरकाशी के आस – पास देखने लायक अनेक जगहें है जहाँ आप जा सकते हैं। लेकिन अगर आप उत्तरकाशी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 10 जगहें आपको अवश्य देखनी चाहिए।
Top 10 Tourist Places To Visit Near Uttarkashi Uttarakhand
उत्तर की काशी भगवान विश्वनाथ (शिव) की नगरी है।
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के किनारे भगवान विश्वनाथ (शिव) का एक प्राचीन मंदिर है जहाँ भगवान विश्वनाथ अनादि काल से विराजमान है। माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी। इस मंदिर की मुख्य विशेषता यह है कि यहाँ शिवलिंग थोड़ा सा दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान गणेश और माता पार्वती भी विराजमान हैं । उत्तरकाशी जिले में ट्रैकिंग , कैंपिंग , राफ़्टिंग , पैराग्लाइडिंग खासकर पर्वतारोहण की अपार संभावनायें हैं। इसीलिए यहाँ नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी है जहाँ अनेक लोग पर्वतारोहण से संबंधित प्रशिक्षण लेने आते हैं। हर की दून , नचिकेता ताल , डोडीताल , सप्तऋषिकुंड , यमुनोत्री , गोमुख आदि में ट्रैकिंग की जा सकती है। हिमालयी क्षेत्र में बसा यह नगर अपने प्राचीन मंदिरों व पवित्र धार्मिक यात्राओं के लिए जाना जाता है।
क्या करें ?
उत्तरकाशी व उसके आस -पास के प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लीजिए। भव्य हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन कीजिए। बर्फ से ढकी चोटियों को निहारिये। पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग , राफ़्टिंग व पैराग्लाइडिंग का मजा लीजिए। खूब फोटोग्राफी कीजिए । इसके अलावा भी उत्तरकाशी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे विश्वनाथ मंदिर , यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली , सप्तऋषिकुंड , नचिकेता ताल , डोडीताल , कुटेटी देवी मन्दिर , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए आप यहाँ अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं।
उत्तरकाशी आने का सही समय (Best Time To Visit Near Uttarkashi)
उत्तरकाशी ऋषिकेश से लगभग 155 किलोमीटर की दूर है। उत्तरकाशी आने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक है। अगर आप उत्तरकाशी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ध्यान में रखने योग्य बातें ।
अगर आप यहां पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग , राफ़्टिंग व पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में जानकारी अवश्य लें । उत्तरकाशी में पैदल चलने हेतु अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें। अगर आप उत्तरकाशी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book अवश्य कर लीजिए।
कैसे पहुँचें उत्तरकाशी ( How To Reach Near Uttarkashi)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
उत्तरकाशी अपने आप में बहुत ही सुन्दर , सुरम्य व शांत हिमालयी क्षेत्र है जहाँ देखने लायक बहुत जगहें हैं । उत्तरकाशी शहर के आस -पास भी कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप उत्तरकाशी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
क्यों आयें उत्तरकाशी ?
मौसम (Weather)
चारों तरफ हरे -भरे या बर्फ से ढके पहाड़ , घने जंगल , धुमावदार घाटियाँ व नदियाँ होने के कारण उत्तरकाशी का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में सर्दियों में काफी बर्फबारी होती है। अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो सर्दियों में आइये मगर कुछ गर्म कपड़े अपने साथ अवश्य रखिये। अगर आप उत्तरकाशी में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें । ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।


