Maa Varahi Devi Temple Devidhura Champawat Uttarakhand

मां बाराही देवी मंदिर देवीधुरा चंपावत

Maa Varahi Devi Temple Devidhura Champawat Uttarakhand : हिमालय की गोद में खूबसूरत पहाड़ी वादियों के बीच चंपावत जिले के लोहाघाट कस्बे से लगभग 45 किलोमीटर दूर लोहाघाट-हल्द्वानी मोटर मार्ग में स्थित है देवीधुरा गाँव। इसी देवीधुरा में समुद्र तल से लगभग 6500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है मां बाराही देवी का भव्य मंदिर। देवीधुरा अपने अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य , मां बाराही देवी मंदिर व प्रसिद्ध बग्बाल मेले (Bagwal Mela) के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। बग्बाल मेला प्रतिवर्ष मां बाराही देवी शक्तिपीठ के प्रांगण में आयोजित किया जाता है। यह मेला श्रावण शुक्ल एकादशी यानि रक्षाबंधन के दिन विधिवत पूजा -अर्चना के साथ आरंभ होकर भाद्र कृष्ण द्वितीय तक चलता है।

बग्वाल मेले का मुख्य आकर्षण है पत्थरों से खेला जाने वाला युद्ध

Similar Places

बग्बाल मेले में सांगी पूजन का बड़ा महत्व है।  

ध्यौका छन्तोलिये और पत्थर अपने साथ लेकर आते हैं।

लोककथा (Story Of Maa varahi Devi Temple Devidhura Champawat)

मां बाराही देवी मंदिर आने का सही समय (Best Time To Visit Maa varahi Devi Temple Devidhura Champawat)

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें मां बाराही देवी मंदिर ( How To Reach Maa varahi Devi Temple Devidhura Champawat)

देवीधुरा , चम्पावत से लगभग 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जबकि लोहाघाट से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से देवीधुरा की दूरी लगभग 406 किलोमीटर है। इसीलिए लोहाघाट – चम्पावत आने वाले ज्यादातर पर्यटक देवीधुरा तक पहुंचते है।
देवीधुरा चम्पावत से निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डे है जो से देवीधुरा सड़क मार्ग से 57 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंतनगर से देवीधुरा तक किसी भी प्राइवेट वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
देवीधुरा चम्पावत से निकटतम रेलवे स्टेशन , टनकपुर रेलवे स्टेशन है। टनकपुर रेलवे स्टेशन से देवीधुरा लगभग 97 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप मोटर मार्ग से देवीधुरा तक पहुंच सकते हैं । रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट वाहन हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
Note – Haldwani से Champawat तक हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है। लेकिन इसमें एक बार में केवल 6 व्यक्ति ही जा सकते है। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी Advance में Booking कर लीजिए। हेलीकाप्टर प्रतिदिन Haldwani से Champawat तक जाकर वापस आता है।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आए मां बाराही देवी मंदिर

मां बाराही देवी मंदिर में देवी माँ के दर्शन कीजिए व उसके आस -पास घूमिये और ठंडी ताजी हवा का मजा लीजिए ।
अगर आप सौभाग्य से बग्वाल मेले के वक्त यहां आ रहे हैं तो मेले को अवश्य देखिये ।
प्रकृति की अद्भुत – कलाकृतियों को नजदीक से देखिये ।
प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लीजिए और मंदिर में बैठ कर शांति व सुकून महसूस कीजिए ।

मौसम (Weather)

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ आ सकते हैं
नव दम्पत्ति अपने सुखी जीवन के लिए देवी माँ का आशीर्वाद लेने आ सकते हैं ।
दोस्तों के साथ या अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top