KedarKantha Trek Uttarkashi Uttarakhand

अगर आप ट्रैकिंग व कैम्पिंग के शौक़ीन हैं तो इस बार Queen Of Winter Treks में ट्रैकिंग का मजा लीजिए।

KedarKantha Trek Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के उत्तरकाशी शहर से लगभग 175 किलोमीटर दूर स्थित है केदारकांठ (भगवान भोलेनाथ का कंठ /गला) चोटी । केदारकांठा चोटी अपने रोमांचक व शानदार शीतकालीन ट्रैकिंग रूट के लिए जानी जाती है। यह ट्रेक ट्रैक्टर्स के बीच में “विंटर ट्रैक्स की रानी” के नाम से प्रसिद्ध है। समुद्रतल से लगभग 3,800 मीटर (12,500 फीट) की ऊंचाई पर स्थित इस ट्रैक को देवदार , ओक और बुरांश के घने जंगल , बर्फ से ढके टेढ़े-मेढ़े , ऊंचे -नीचे रास्ते , बर्फ से ढकी सुंदर चोटियां , कानों को छूकर गुजरती ठंडी बर्फीली हवा , हिमालयन पक्षियों की मधुर आवाज , वन्यजीवों का कोलाहल और सूखे पत्तों की सरसराहट और भी शानदार बनाती है। यह शीतकालीन ट्रैक प्रसिद्ध गोविंद नेशनल पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस ट्रैक की शुरुआत एक खूबसूरत गढ़वाली गांव सांकरी से होती है। समृद्ध जैव विविधता को समेटे लगभग 20 किलोमीटर के इस शानदार ट्रैक को पार करके जब ट्रैकर केदरकांठा चोटी पर पहुंचते हैं तो वहां स्वर्गरोहिणी, बदरपूंछ और काला नाग जैसी चोटियों का भव्य व शानदार नजारा और सूर्योदय और सूर्यास्त का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। सर्दियों में दिन में यहां का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तथा रात में लगभग – 3 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। यह पूरा वन्यजीव अभ्यारण काले भालू , हिरण , सांभर , तेंदुआ , काकड़ ,जंगली सूअर , लँगूर , खरगोशों जैसे वन्यजीवों का सह‌ज प्राकृतिक आवास है। यहां स्नोको , चकोर और मैगपाई जैसे हिमालयन पक्षियों को आराम से देखा जा सकता है।

Similar Places

जूड़ा तालाब भी है इस ट्रैक का एक मुख्य आकर्षण।

क्या करें ?

केदरकांठा ट्रैक आने का सही समय (Best Time To Visit KedarKantha Trek)

ध्यान रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें केदरकांठा ट्रैक ( How To Reach KedarKantha Trek)

Uttarkashi From Delhi – दिल्ली से उत्तरकाशी 408 किलोमीटर (By Road) दूर है । ऋषिकेश से उत्तरकाशी लगभग 155 किलोमीटर दूर है। देहरादून से उत्तरकाशी लगभग 139 किलोमीटर दूर है। उत्तरकाशी से साँकरी गाँव लगभग 165 किलोमीटर दूर है और देहरादून से साँकरी गाँव लगभग 210 किलोमीटर दूर है जहाँ वाहन से जाया जा सकता है । फिर सांकरी गाँव से जूड़ा तालाब , केदारकांठा बेस कैम्प और फिर केदारकांठा चोटी तक लगभग 20 किलोमीटर का सफर ट्रैकिंग के द्वारा ही पूरा किया जाता है।
Nearest Railway Station Is Rishikesh  – ऋषिकेश से उत्तरकाशी महज 162 किलोमीटर दूर है। दिल्ली या किसी भी शहर से ऋषिकेश तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर उत्तरकाशी तक आराम से पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से उत्तरकाशी के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं।
Nearest Airport Jolly Grant Airport Dehradun) – देहरादून से उत्तरकाशी महज 168 किलोमीटर दूर है। किसी भी शहर से देहरादून हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है ।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आयें केदरकांठा ट्रैक ?

स्नो स्कीइंग व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लीजिए ।
गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद लीजिए ।
ट्रेकिंग व कैंपिंग का आनंद लीजिए । दूरबीन से तारे देखिये।
उत्तरकाशी व उसके आसपास के गाँवों में घूमिये।
दून की घाटी , गंगोत्री और यमुनोत्री पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन कीजिए।

किसके साथ आए ।

दोस्तों के साथ आइए ।
अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
गढ़वाली / स्थानीय भाषा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top