Chirbasa Village Uttarkashi Uttarakhand
हिमालयन चीड़ का घना जंगल और रात में तारों भरा आसमान देखना हो तो यहाँ चले आइये।
Chirbasa Village Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर से लगभग 97 किलोमीटर दूर पवित्र गंगोत्री धाम स्थित है। इसी गंगोत्री धाम से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है चिरशांति अपनी गोद में समेटे चिरबासा । चिरबासा का अर्थ है चीड़ का वास यानि ऐसी जगह जहाँ चीड़ प्रचुर मात्रा में होता है। समुद्रतल से लगभग 11,740 फिट की उँचाई पर स्थित चिरबासा गंगोत्री – तपोवन ट्रैक का एक अहम पड़ाव है। गंगोत्री – तपोवन ट्रैक इसी चिरबासा से होकर गुजरता है जो गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। यह पूरा क्षेत्र भव्य गढ़वाल हिमालय का हिस्सा है। चिरबासा ऊँचें – ऊँचें नीले चीड़ (हिमालयन चीड़ / Himalyan Blue Pine) के धने जंगल , एकांत , शांत – सुरम्य आध्यात्मिक वातावरण , अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य , ठंडी हवा , समृद्ध जैव विविधता , मजबूत हिमालयी पारिस्थितकी तंत्र और ठंडी जल धाराओं के लिए जाना जाता है। यहाँ से भागीरथी सिस्टर्स पर्वत शिखर (Bhagirathi Sisiters Peak) व विराट हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के खूबसूरत नज़ारे दिखाई देते हैं। यह स्थान फोटोग्राफर व कैंपिंग के शौकीनों को बहुत पसंद है।
Similar Places
Gaumukh Tapovan Trek Uttarkashi Uttarakhand : दुनिया का सबसे खूबसूरत , सबसे भव्य और पिरामिडनुमा शिवलिंग पर्वत देखना हो तो यहाँ चले आइये।
Top 15 Tourist Places To Visit In Gangotri National Park Uttarkashi Uttarakhand : गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के अंदर घूमने की ये 15 शानदार जगहें जहाँ आप प्रकृति के बेहद करीब रह सकते हैं।
Gangotri National Park Uttarkashi Uttarakhand : विराट हिमालय , गौमुख , गंगोत्री ग्लेशियर व विशाल मखमली घास के मैदान देखने हों तो फिर यहाँ चले आइये।
Gangotri Glacier Uttarkashi Uttarakhand : हिमालय का सबसे बड़ा , सबसे भव्य और विराट ग्लेशियर देखना हो तो यहाँ चले आइये।
Dayara Bugyal Trek Uttarkashi Uttarakhand : अगर आप ट्रैकिंग व कैम्पिंग के शौक़ीन हैं तो इस बार हरे – भरे घास के मैदानों में ट्रैकिंग का मजा लीजिए।
KedarKantha Trek Uttarkashi Uttarakhand : अगर आप ट्रैकिंग व कैम्पिंग के शौक़ीन हैं तो इस बार Queen Of Winter Treks में ट्रैकिंग का मजा लीजिए।
Nachiketa Tal Uttarkashi Uttarakhand : ऋषिकुमार नचिकेता की तपस्थली व यमद्वार देखना हो तो शौक से यहाँ चले आइये।
Dodital Lake Trek Uttarkashi Uttarakhand : मध्य कैलाश से गुजरने वाला यह ट्रैक पक्षी प्रेमियों , ट्रैकिंग के शौकीनों व प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद शानदार है।
Dodital Lake Uttarkashi Uttarakhand : गजानन महाराज का जन्मस्थान देखना हो तो यहाँ चले आइए।
Kuteti Devi Temple Uttarkashi Uttarakhand : एक भक्त के निश्छल प्रेम व विश्वास के वशीभूत होकर माँ कुटेटी सदियों से यहाँ विराजमान हैं।
क्या करें ?
शहरी जीवन की दौड़ भाग से एकदम दूर इस जगह पर आकर ऐसा महसूस होता है जैसे समय रुक गया हो। गंगोत्री – तपोवन ट्रैक में जाने वाले ट्रैकर्स के लिए यह सुकून भरा विश्राम स्थल है। यहाँ विश्राम करने के बाद ट्रैकर्स भोजवासा व गौमुख होते हुए तपोवन तक पहुँचते है। चिरबासा की ट्रैकिंग बहुत ही रोमांचकारी तो है मगर कठिन नही है। गौमुख में माँ भागीरथी का उद्गम स्थान देखिये। शिवलिंग , थलै सागर , मेरु , भागीरथी पर्वत श्रृंखलाओं का भव्य नजारा देखिये। नीली चीड़ व भोजपत्र के पेड़ों को देखिये। पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग का मजा लीजिए। खूब फोटोग्राफी कीजिए । इसके अलावा भी गंगोत्री धाम व उत्तरकाशी शहर के आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे विश्वनाथ मंदिर , यमुनोत्री धाम , शनि मंदिर , गंगोत्री मंदिर , धराली , मुखवा , गंगनानी , सातताल (सत्तल) , बागोरी , हर्षिल , गरतांग गली , डोडीताल , नचिकेताताल , कुटेटी देवी मन्दिर , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं। आप दयारा बुग्याल , केदारकांठा , डोडीताल तक ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
चिरबासा आने का सही समय (Best Time To Visit In Chirbasa)
चिरबासा ट्रैक ग्रीष्म ऋतु व शरद ऋतु , दोनों के लिए उपयुक्त माना जाता है । चिरबासा की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मई – जून और सितंबर – अक्टूबर के बीच है। चिरबासा गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है जो पूरा क्षेत्र गढ़वाल हिमालय का हिस्सा है। जाड़ों में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है । अगर आप गंगोत्री धाम में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
ध्यान रखने योग्य बातें।
चिरबासा में जाने के लिए गंगोत्री धाम में संबंधित विभाग से परमिट लेना आवश्यक है। यहाँ ट्रैकिंग करने के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है। अगर आप यहां पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , कैंपिंग करना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में जानकारी अवश्य लें । चिरबासा तक पैदल चलने हेतु अच्छी क्वालिटी का जूता अवश्य पहनें। खाने -पीने का कुछ सामान , कुछ आवश्यक दवाइयाँ , गर्म कपड़े व पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखें। अगर आप गंगोत्री मंदिर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book अवश्य कर लीजिए।
कैसे पहुँचें चिरबासा ( How To Reach Chirbasa)
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
चिरबासा एक बहुत ही सुंदर व शांत जगह हैं। यहाँ से आप गौमुख व तपोवन तक की साहसिक यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसके आस -पास कई धूमने लायक सुंदर जगहें है जैसे गंगोत्री ग्लेशियर , विश्वनाथ मंदिर , गंगोत्रीधाम , डोडीताल , गोमुख , यमुनोत्री , गरंताग गली , केदरकांठा , नेलांग घाटी आदि जहाँ आप जा सकते हैं। इसीलिए यहाँ आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं। अगर आप गंगोत्री मंदिर में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
