Dodital Lake Trek Uttarkashi Uttarakhand

मध्य कैलाश से गुजरने वाला यह ट्रैक पक्षी प्रेमियों , ट्रैकिंग के शौकीनों व प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद शानदार है।

Dodital Lake Trek Uttarkashi Uttarakhand : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के उत्तरकाशी शहर से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित है डोडीताल। डोडीताल का मुख्य आकर्षण है यहाँ की एक खूबसूरत , शांत ताजे मीठे पानी की झील। इसी डोडीताल झील के किनारे एक प्राचीन मंदिर है जहाँ गणेशजी अपनी माँ पार्वतीजी के साथ विराजमान हैं। समुद्र तल से लगभग 3310 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पावन भूमि को भगवान गणेशजी का जन्म स्थान माना जाता है। लगभग 16 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर डोडीताल झील तक पहुँचा जा सकता है। उत्तरकाशी से अगोड़ा गांव तक किसी भी वाहन से जाया जा सकता हैं लेकिन उससे आगे बेबरा और मांझी गाँव होते हुए लगभग 16 किलोमीटर का सफर आपको पैदल ही तय करना पड़ेगा। गढ़वाल हिमालय (मध्य कैलाश) से गुजरने वाला यह ट्रैक बहुत ही आकर्षक है। इस ट्रैक पर चलते हुए आप हरे – भरे जंगलों , खूबसूरत घाटियों , जीव – जंतुओं , विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों व जंगली फूलों को देख सकते हैं। यह पूरा ट्रैक बहुत कठिन नहीं है लेकिन भयंकर बर्फवारी की वजह से शीतकाल में यह ट्रैक अक्सर बर्फ से ढक जाता है और यहाँ का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। यहां आप अगोड़ा और बेबरा गांव में रात बिता सकते हैं । अगोड़ा गांव में रुकने के लिए आवास आसानी से मिल जाते हैं जबकि बेबरा गांव में कैंप बनाकर रहा जा‌ सकता है।

Similar Places

ट्रेकिंग के शौकीनों , पक्षी प्रेमियों व प्रकृति प्रेमियों के लिए यह शानदार ट्रैक है

क्या करें ?

डोडीताल ट्रैकिंग का सही समय (Best Time To Visit Dodital Lake Trek )

ध्यान रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें डोडीताल ( How To Reach Dodital Lake Trek )

Uttarkashi From Delhi – दिल्ली से उत्तरकाशी 408 किलोमीटर (By Road) दूर है । ऋषिकेश से उत्तरकाशी लगभग 155 किलोमीटर दूर है। देहरादून से अगोडा गाँव तक (उत्तरकाशी होते हुए) लगभग 170 किलोमीटर का सफर आप किसी भी वाहन से तय कर सकते है। अगोडा गाँव से बेबरा गाँव होते हुए माँझी गाँव तक लगभग 8 किलोमीटर है और फिर वहाँ से डोडीताल करीब 7 किलोमीटर दूर है यानि अगोडा गाँव से डोडीताल तक करीब 15 किलोमीटर का सफर आपको पैदल यानि ट्रैकिंग से तय करना पड़ेगा।
Nearest Railway Station Is Rishikesh  – ऋषिकेश से उत्तरकाशी महज 162 किलोमीटर दूर है। दिल्ली या किसी भी शहर से ऋषिकेश तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर उत्तरकाशी या अगोडा गाँव तक आराम से पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से उत्तरकाशी के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं।
Nearest Airport Jolly Grant Airport Dehradun) – देहरादून से उत्तरकाशी महज 168 किलोमीटर दूर है। किसी भी शहर से देहरादून हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है ।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आयें डोडीताल ?

गणपति बप्पा व शक्ति स्वरूपा माँ पार्वती के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लीजिए ।
डोडीताल झील के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लीजिए ।
गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद लीजिए ।
ट्रेकिंग व कैंपिंग का आनंद लीजिए ।
उत्तरकाशी व उसके आसपास के गाँवों में घूमिये।

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ आ सकते हैं
नव दम्पत्ति आ सकते हैं ।
दोस्तों के साथ आइए ।
अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
गढ़वाली / स्थानीय भाषा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top