Koli Dhek Lake Lohaghat Champawat Uttarakhand

पर्यटकों को नैनीताल और कश्मीर जैसा एहसास कराती खूबसूरत कोलीढेक झील।

Koli Dhek Lake Lohaghat Champawat Uttarakhand : उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट शहर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित कोलीढेक झील (Koli Dhek Lake)। बेहद खूबसूरत देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित यह झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इसकी खास बात यह है कि यहां पर्यटक बर्फबारी के बीच भी नौकायान का आनंद उठा सकते हैं। हरे भरे पहाड़ों के बीच कोलीढेक झील पर्यटकों को नैनीताल और कश्मीर जैसा एहसास करा रही है। नौकायन करते हुए लोग झील के आस – पास के शांत सुरम्य वातावरण व देवदार के घने जंगलों के बीच बहने वाली ठंडी हवा का भी आनंद उठाते हैं।

पर्यटन भी और रोजगार भी।

Similar Places

लोहाघाट आने का सही समय (Best Time To Visit In Koli Dhek Lake)

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें कोलीढेक झील ( How To Reach Koli Dhek Lake)

लोहाघाट से कोलीढेक झील 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दिल्ली से लोहाघाट 415 किलोमीटर दूर है ।
पंतनगर हवाई अड्डे (एकमात्र हवाई अड्डा) से लोहाघाट सड़क मार्ग से 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंतनगर से By Road आप लोहाघाट तक अपने वाहन या किसी भी प्राइवेट वाहन या बस से आसानी से पहुंच सकते हैं।
Nearest Railway Station Is Tanakpur : टनकपुर से लोहाघाट 85 किलोमीटर (By Road) दूर हैं। दिल्ली से टनकपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर लोहाघाट तक पहुंचा जा सकता है। सभी प्रमुख जगहों से लोहाघाट के लिए प्राइवेट वाहन या बस हर वक्त उपलब्ध रहती हैं । काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी आप किसी भी प्राइवेट वाहन या बस से लोहाघाट तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
Haldwani से Champawat तक हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है लेकिन इसमें एक बार में केवल 6 व्यक्ति ही जा सकते है। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी Advance में Booking कर लीजिए। हेलीकाप्टर प्रतिदिन Haldwani से Champawat तक जाता है।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आए कोलीढेक झील

कोलीढेक झील में बोटिंग और ठंडी ताजी हवा का मजा लीजिए ।
रिवर राफ्टिंग , बोटिंग और ट्रैकिंग कीजिए ।
परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाइये। प्रकृति की अद्भुत – कलाकृतियों को नजदीक से देखिये ।
ठंडी हवा , पानी , प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लीजिए और शांति व सुकून महसूस कीजिए ।
स्थानीय बाजार से सामान खरीदिये।

मौसम (Weather)

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ आ सकते हैं
नव दम्पत्ति आ सकते हैं ।
दोस्तों के साथ आ सकते हैं ।
अकेले भी आ सकते हैं शांति व सुकून के कुछ पल बिताने के लिए।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी / नेपाली / स्थानीय भाषा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top