नैनीताल में धूमने की 20 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।
Tourist Places To Visit In Nainital Uttarakhand



Tourist Places To Visit In Nainital uttarakhand , उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बसा हैं मनमोह लेना वाला एक सुंदर शहर जो प्रसिद्ध हैं अपने सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य , खूबसूरत नैनी झील व ऊंची – ऊँची चोटियों के लिए । “नैनीताल” , यह दो शब्दों से मिलकर बना हैं। “नैनी” यानि आंख और “ताल” यानि झील। उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित यह शहर प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर हैं। वैसे इस शहर को “झीलों का शहर” , “झीलों की रानी” , “उत्तराखंड का नगीना” , “मां सती शक्तिपीठ” ,” मां नंदा – सुनंदा के धार्मिक महोत्सव की पवित्र धरती”, आदि नामों से भी जाना जाता हैं। आप चाहे नैनीताल को जिस भी नाम से जानें , यह शहर अपने हर नाम को सार्थक करता है । प्रकृति प्रेमियों के लिए तो ये जगह किसी स्वर्ग से कम नही हैं। सरोवर नगरी नैनीताल को शायद प्रकृति ने बहुत ही सोच समझकर फुर्सत से बनाया है । तभी तो यह कवियों , लेखकों , पर्वतारोहियों , प्रकृति प्रेमियों , पक्षी प्रेमियों तथा बॉलीवुड के लोगों की हमेशा से ही पहली पसंद रही है। समुद्र तल से लगभग 2080 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान अंग्रेजो के लिए भी अपने खूबसूरत पलों को बिताने की सबसे सुंदर जगह थी । वो यहां अपने सुकून भरे पलों को बिताने तथा आराम करने आते थे। वैसे तो नैनीताल में देखने लायक अनेक स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं लेकिन अगर आप नैनीताल धूमने का Plan बना रहे हैं तो इन 20 जगहों में अवश्य जाइये।
Top 20 Best Places To Visit In Nainital Uttarakhand
Pasan Devi Temple In Nainital Uttarakhand : मंदिर के चमत्कारी जल से होते हैं चर्म रोग दूर
Hotel North Woods Bhujiyaghat Nainital Uttarakhand : हरी- भरी सुंदर वादियों के बीच एक शानदार होटल
NORTH POINT EATERY Bhujiyaghat Nainital Uttarakhand : भोजन करते हुए संगीत और पक्षियों के चहचहाने की मधुर आवाज़ सुनाना चाहते हैं तो यहाँ चले आइये।
Lovers Point In Nainital Uttarakhand : परफेक्ट सेल्फी लेनी हो तो इस जगह पर चले आइये
Gurney House In Nainital Uttarakhand : मशहूर शिकारी व लेखक जिम कॉर्बेट की अमूल्य धरोहर समेटे एक घर
Kilbury In Nainital Uttarakhand : पक्षियों के मधुर गीत सुनने हैं तो यहाँ चले आइए
Nanda Devi Mahotsav Nainital Uttarakhand : कदली के वृक्षों से तैयार होती हैं माँ की मूर्तियों
ARIES In Nainital Uttarakhand : आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल उत्तराखंड
Hanuman Garhi In Nainital Uttarakhand : बाबा नीम करौली ने करवाया था बजरंगबली के इस मंदिर का निर्माण
Pangot In Nainital Uttarakhand : पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है यह जगह
Tiffin Top In Nainital Uttarakhand : विराट और भव्य हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन यहाँ से कीजिए
Naina Peak In Nainital Uttarakhand : नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी से कीजिए खूबसूरत सरोवर नगरी का दीदार
Echo Cave Garden In Nainital Uttarakhand : नैनीताल जाएँ तो गुफाओं का रोमांचक संसार देखना न भूलें
Naina Devi Temple in Nainital Uttarakhand: पावन शक्तिपीठ जहाँ गिरी थी माँ सती की आँख
Snow View Point Nainital Uttarakhand : नंदा कोट और नंदा देवी जैसी चोटियों के दर्शन यहाँ से करें
Mall Road In Nainital Uttarakhand : माल रोड में घूमते हुए इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Bhotia Market Nainital Uttarakhand : गर्म कपड़ों के लिए प्रसिद्ध हैं नैनीताल की भोटिया मार्केट
Zoo In Nainital Uttarakhand : पूरे एशिया में इसीलिए खास हैं नैनीताल का चिड़ियाघर
नैनीताल घूमने का सही समय (Best Time To Visit Nainital)
नैनीताल में धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर फरवरी तक हैं। नैनीताल में आप अपना नया साल मनाइए । अक्टूबर में दिवाली , दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त नैनीताल का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं । नैनीताल में आप कभी भी आइए , वह हमेशा ही आपको कुछ न कुछ अलग जरूर दिखेगा।
नैनीताल कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
नैनीताल में आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
नैनीताल क्यों आए (Why One Should Visit To Nainital)
मौसम (Nainital Weather)
नैनीताल में , गर्मियों में बहुत ज्यादा तापमान नहीं रहता हैं। मई और जून में भी यहाँ का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में ही रहता हैं। लेकिन जाड़ों में यह गिर कर 10 से 15 डिग्री के आस पास हो जाता है। दिसंबर या जनवरी में यहां बर्फवारी होती है जिसे देखने पर्यटक दूर दूर से आते हैं।
नैनीताल किसके साथ आए ।
मनोरंजन के लिए क्या करें ।
नैनीताल में बर्फवारी कब होती हैं (Nainital Snowfall)
अगर आप बर्फ देखने के शौक़ीन है या बर्फ गिरते हुए देखना चाहते हैं तो आप दिसंबर से फरवरी के बीच में Nainital जा सकते हैं। खास कर 15 दिसंबर के बाद।
कैसे पहुँचें नैनीताल ।
Nainital Telephone Code
Nainital Pin Code
बोली जाने वाली भाषा (Language )
नैनी झील नैनीताल (Nainital Lake In Nainital Uttarakhand)
नैनीताल शहर का दिल है नाशपाती के आकार की नैनी झील (Nainital Lake) जो चारों तरफ से हरी – भरी सात पहाड़ियों के बीच में है । ऐसा लगता है मानो ये सातों पहाड़ इस झील के प्रहरी हो जो झील को हर बुरी नजर से बचाए रखना चाहते हो । ताजे पानी की यह झील शहर की जीवन रेखा है। इस झील का पानी इतना साफ है कि उसमें पेड़ों की छाया हो या आसमान में चलते हुए बादलों की छाया साफ देखी जा सकती है । कुछ लोगों मानते हैं कि नैनी झील का आकर किडनी या आम के जैसा हैं। नैनी झील (Naini Lake) में दिनभर लोग रंग बिरंगी नौकाओं में नौका विहार करते हुए नजर आ जाते हैं तथा साथ ही साथ सुंदर सफेद बत्तखों को दाना डाल कर उनकी सुंदर अठखेलियां का मजा उठाते हैं । वही रात को होटल व मकानों में जलने वाले सैकड़ों बल्बों या अन्य किसी भी तरह की रोशनी की छाया सीधे झील पर गिरती है। तब ऐसा लगता है मानो आसमान तालाब पर उतर आया हो अपने असंख्य तारों के साथ। …..सच में मंत्रमुग्ध कर देता है यह सब।
कहानी नैनीताल की (Story of Nainital )
इस नैनी झील की भी एक अपनी कथा है । कहते हैं प्राचीन काल में तीन ऋषि ( ऋषि अत्रि, ऋषि पुलस्त्य व ऋषि पुलााहा ) यहां से होकर गुजर रहे थे। तभी उनको प्यास लग गई । उन्होंने पानी ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें पानी कही नहीं मिला। उन्होंने इसी जगह पर एक बड़ा सा गड्ढा खोदा और उसको मानसरोवर के पानी से भर दिया । कालांतर में उस गड्ढे ने इस सुंदर सी झील का रूप ले लिया । कहते हैं कि नैनी झील का पानी मानसरोवर की झील के पानी सा ही पवित्र है और इसमें डुबकी लगाने से मानसरोवर में डुबकी लगाने के जैसा ही पुण्य मिलता है । इसीलिए इस जगह को त्रि-ऋषि सरोवर (3 ऋषियों का सरोवर ) भी कहते हैं।
लेक डिस्ट्रिक्ट (Lake District Nainital Uttarakhand)
लेक डिस्ट्रिक्ट (Lake District) के नाम से प्रसिद्ध यह शहर वाकई में एक जिला मुख्यालय भी है । यहां पर कई विभागों के हेड ऑफिस हैं और कई अच्छे स्कूल भी हैं जहां पर देश-विदेश से बच्चे पढ़ने को आते हैं इन्हीं में से एक है शेरवुड स्कूल , जहां पर एक से एक बड़ी नाम हस्तियों ने अपनी स्कूल की पढ़ाई की है। NH87 राजमार्ग (सड़क मार्ग) नैनीताल को देश के विभिन्न शहरों से जोड़ता है। नैनीताल छखाता परगने में आता है । इसे पहले यहां षष्ठीताल (साठताल) भी कहते थे क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां पहले साठ (60) तालें थी। वैसे भी नैनीताल जिले में एक से बढ़कर एक कई सुंदर तालें हैं। बेहद खूबसूरत हरी-भरी वादियों , ऊंचे ऊंचे सात पहाड़ , बीचोबीच एक सुंदर झील और उसमें तैरती रंग बिरंगी नावें व मां नैना देवी के मंदिर के घंटों की मधुर आवाज , कभी तेज कभी धीमी गति से चलती ठंडी हवा… एक बिहंगम प्राकृतिक दृश्य …जो तन मन को तरोताजा कर दे व एक नया उत्साह जीवन में भर दे । और क्या चाहिए एक पर्यटक को ….सच कहें तो स्वर्ग भी इससे सुंदर कहां !!!