नैनीताल में धूमने की 20 शानदार जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।

Tourist Places To Visit In Nainital Uttarakhand

Tourist Places To Visit In Nainital uttarakhand , उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बसा हैं मनमोह लेना वाला एक सुंदर शहर जो प्रसिद्ध हैं अपने सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य , खूबसूरत नैनी झील व ऊंची – ऊँची चोटियों के लिए । “नैनीताल”  , यह दो शब्दों से मिलकर बना हैं। “नैनी” यानि आंख और “ताल” यानि झील। उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित यह शहर प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर हैं। वैसे इस शहर को “झीलों का शहर” ,  “झीलों की रानी”  , “उत्तराखंड का नगीना” ,  “मां सती शक्तिपीठ” ,” मां नंदा – सुनंदा के धार्मिक महोत्सव की पवित्र धरती”, आदि नामों से भी जाना जाता हैं। आप चाहे नैनीताल को जिस भी नाम से जानें ,  यह शहर अपने हर नाम को सार्थक करता है । प्रकृति प्रेमियों के लिए तो ये जगह किसी स्वर्ग से कम नही हैं। सरोवर नगरी नैनीताल को शायद प्रकृति ने बहुत ही सोच समझकर फुर्सत से बनाया है । तभी तो यह कवियों , लेखकों , पर्वतारोहियों , प्रकृति प्रेमियों , पक्षी प्रेमियों तथा बॉलीवुड के लोगों की हमेशा से ही पहली पसंद रही है। समुद्र तल से लगभग 2080 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान अंग्रेजो के लिए भी अपने खूबसूरत पलों को बिताने की सबसे सुंदर जगह थी । वो यहां अपने सुकून भरे पलों को बिताने तथा आराम करने आते थे। वैसे तो नैनीताल में देखने लायक अनेक स्थल हैं जहाँ पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं लेकिन अगर आप नैनीताल धूमने का Plan बना रहे हैं तो इन 20 जगहों में अवश्य जाइये।

Top 20 Best Places To Visit In Nainital Uttarakhand

नैनीताल घूमने का सही समय (Best Time To Visit Nainital)

नैनीताल कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

नैनीताल क्यों आए (Why One Should Visit To Nainital)

प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लेने व एक से एक सुंदर दृश्यों को देखने के लिए।
तनाव भरी जिंदगी में सुकून के दो पल बिताने के लिए।
खूबसूरत पक्षियों को देखने के लिए।
जीवन में एक नया उत्साह व जोश भरने के लिए।
बस हंसने और मुस्कुराने के लिए।

मौसम (Nainital Weather)

नैनीताल किसके साथ आए ।

परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए
हनीमून कपल्स।
दोस्तों के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए।
स्कूल कॉलेज के टूर के साथ।

मनोरंजन के लिए क्या करें

नौका विहार या पर्वतारोहण कीजिए।
घुड़सवारी , उड़नखटोले का आनंद लीजिए ।
उत्तराखंडी या पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लीजिए ।
भोटिया मार्केट या माल रोड से ढेर सारी खरीददारी कीजिए।
विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारना तथा फोटोग्राफी आदि।

नैनीताल में बर्फवारी कब होती हैं (Nainital Snowfall) 

कैसे पहुँचें नैनीताल

Nainital From Delhi (दिल्ली से 320 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Nainital From Haldwani (हल्द्वानी से 38 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nainital From Almora (अल्मोड़ा से 68 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Kathgodam (काठगोदाम से नैनीताल 34 किलोमीटर (By Road)
Nearest Airport (Pantnagar Airport) दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डा तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर नैनीताल पहुंचा जा सकता है।

Nainital Telephone Code

+91 – 5942

Nainital Pin Code

मल्लीताल —–   263001
तल्लीताल  —–  263002

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी

नैनी झील नैनीताल (Nainital Lake In Nainital Uttarakhand)

कहानी नैनीताल की (Story of Nainital )

लेक डिस्ट्रिक्ट  (Lake District Nainital Uttarakhand)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top