शानदार हिल स्टेशन मुक्तेश्वर में धूमने की ये 10 जगहें जो आपको अवश्य देखनी चाहिए।
Places To Visit In Mukteshwar Nainital Uttarakhand


Places To Visit In Mukteshwar Nainital Uttarakhand : सुबह के उगते हुए सूरज की लालिमा के साथ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े शानदार हिमालय की पर्वत श्रृंखला नंदा देवी , त्रिशूल पर्वत , पंचचूली , नीलकंठ पर्वत के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखना चाहते हैं। ऊंचे – ऊंचे देवदार के घने पेड़ों के बीच से गुजरती हुई ठंडी – ठंडी बर्फीली हवाओं को महसूस करना चाहते हैं। कोयल , कठफोड़ा व नीलकंठ आदि जैसे अनेक पक्षियों का सुबह-सुबह मधुर कलरव सुनना चाहते हैं। भगवान मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर की घंटियों की धुन सुनकर शांति महसूस करना चाहते हैं तो चले आइये मुक्तेश्वर। कहीं सीढ़ीदार खेत तो कहीं ऊंचे – देवदार और बांस के हरे भरे जंगल और इन जंगलों के बीच-बीच में सुर्ख लाल रंग के फूलों से लदे हुए बुरांश के पेड़ जो दूर से ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य। जहां देखो वहां प्रकृति ने एक से बढ़कर एक सुंदर चित्र (Painting) अपनी केनवास (Canvas) में उकेरे हैं और हर दिन वह अपने ही बनाए इन चित्रों को दूसरे रंगों में रंग कर और एक नया अनोखा चित्र बना देती है जो इंसान की कल्पना से बाहर हैं। अगर आप ऐसी किसी जगह में अपने जीवन के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो चले आइए …. मुक्तेश्वर में।
कहाँ है मुक्तेश्वर ( Where Is Mukteshwar In Nainital)
प्राकृतिक रूप से बेहद समृद्ध मुक्तेश्वर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित है। समुद्र तल से लगभग 2286 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस छोटे से कस्बे (हिल स्टेशन ) का श्रृंगार मानो प्रकृति ने स्वयं अपने हाथों से किया है। शहर की दौड़भाग व तनाव भरी जिंदगी से दूर प्रकृति की सुंदरता को देखने व सुकून के चंद पल प्रकृति की गोद में बिताने के लिए यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां आकर अपना सारा तनाव व परेशानियों को भूलकर इन हरी-भरी वादियों में खो जाते हैं।
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन कीजिए
अगर आपको नंदा देवी , त्रिशूल पर्वत , पंचचूली , नीलकंठ पर्वत यानि हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के शानदार दर्शन करने हैं तो मुक्तेश्वर इसके लिए सबसे बढ़िया जगह है। यहाँ से ये पर्वत श्रृंखलायें साफ़ दिखाई देती हैं। यहां से आप हिमालय के साथ -साथ उगते और डूबते सूरज के शानदार दर्शन भी कर सकते हैं। मुक्तेश्वर से शानदार सीना ताने व बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हिमालय साफ और एकदम सामने दिखाई देता है। ऐसा लगता है मानो जैसे हिमालय हमारे सामने ही खड़ा है और यही दृश्य पर्यटकों का मनमोह लेता है फिर चाहे नजारा उगते सूरज का हो या डूबते सूरज का । हिमालय की फोटोग्राफी करने का यह सबसे उचित स्थान है। अगर आप मुक्तेश्वर धूमने का Plan बना रहे हैं तो इन 10 जगहों में अवश्य जाइये।
Top 10 Best Places To Visit In Mukteshwar Nainital Uttarakhand
Seetla Village Near Mukteshwar Nainital Uttarakhand : कम खर्चें में सुकून भरी छुटिट्याँ बितानी हैं तो यहाँ चले आइये
Ramgarh Nainital Uttarakhand : प्राकृतिक सौन्दर्य , सुकून व शान्ति से भरा है ये कुमाऊँ के फलों का कटोरा रामगढ
IVRI In Mukteshwar Nainital Uttarakhand : पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर नैनीताल उत्तराखंड
Chauli Ki Jali In Mukteshwar Nainital Uttarakhand : जहाँ मनोकामनाओं को पूरा करता है चट्टान में बना एक छेद ।
Mukteshwar Mahadev Temple In Mukteshwar Nainital Uttarakhand : जहाँ बेलपत्र व जल चढाने से ही मनोकामना पूर्ण होती हैं।
मुक्तेश्वर घूमने का सही समय (Best Time To Visit Mukteshwar )
मुक्तेश्वर में धूमने का सही समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हैं। मुक्तेश्वर में आप अपना नया साल मनाइए । दिवाली , दशहरे के आसपास और गर्मियों की छुट्टियों के वक्त मुक्तेश्वर का मौसम बहुत सुहाना रहता हैं । मुक्तेश्वर में आप कभी भी आइए , वह हमेशा ही आपको कुछ न कुछ अलग जरूर दिखेगा।
ध्यान रखने योग्य बातें
अत्यधिक ऊंचाई में होने के कारण मुक्तेश्वर का तापमान बदलता रहता हैं। यहां पर साल भर गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती है क्योंकि यहां मौसम हर वक्त अपने नए – नए रंग दिखाता है। अगर आप मुक्तेश्वर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ जाड़ों में ऊनी एवं गर्म कपड़े तथा गर्मियों में भी हल्के गर्म कपड़े अवश्य लेकर आएं। भले ही मई-जून में ही क्यों ना आए । अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
मुक्तेश्वर कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
मुक्तेश्वर में आप 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
मुक्तेश्वर क्यों आए (Why One Should Visit To Mukteshwar )
मुक्तेश्वर का मौसम (Mukteshwar Weather)
मुक्तेश्वर में , गर्मियों में बहुत ज्यादा तापमान नहीं रहता हैं। मई और जून में भी यहाँ का तापमान 15 से 25 डिग्री के बीच में ही रहता है लेकिन जाड़ों में यहाँ अत्यधिक ठंड पड़ती है। यहाँ मौसम साल भर लगभग ठण्डा ही रहता है। यहां तक कि मई और जून में भी यहां कभी – कभी ठंड महसूस की जा सकती है। अत्यधिक ऊंचाई में होने के कारण यहाँ का तापमान बदलता रहता है। दिसंबर या जनवरी में यहां बर्फवारी होती है जिसे देखने पर्यटक दूर – दूर से आते है। उस समय यहां का तापमान माइनस से भी नीचे चला जाता है। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए।
मुक्तेश्वर किसके साथ आए ।
मनोरंजन के लिए क्या करें ।
मुक्तेश्वर में बर्फवारी कब होती हैं (Mukteshwar Snowfall)
अगर आप बर्फ देखने के शौक़ीन है या बर्फ गिरते हुए देखना चाहते हैं तो मुक्तेश्वर इसके लिए सबसे उत्तम जगह है। यहां पर दिसंबर माह से मार्च माह तक कई बार बर्फ गिरती है। उस वक्त देश के कई जगहों से पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद उठाने आते हैं। हालांकि उस समय यहां का तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है। लेकिन फिर भी पर्यटक इस जगह में आकर यहां पर बर्फबारी का आनन्द लेते हैं और अनेकों फोटो खींचकर कर यहाँ की ढेरों यादें समेट कर अपने साथ ले जाते हैं।