Seetla Village Near Mukteshwar Nainital Uttarakhand
सीतला : कम खर्चें में सुकून भरी छुटिट्याँ बितानी हैं तो यहाँ चले आइये


Seetla Village Near Mukteshwar Nainital Uttarakhand : सीतला भारत के उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर के पास स्थित एक शांत सुरम्य गाँव है। यह गाँव अपने शांत वातावरण , पारंपरिक कुमाऊंनी संस्कृति , प्राकृतिक सुंदरता , ठंडी सुखद जलवायु , हिमालय दर्शन और हरी-भरी घाटियों के लिए जाना जाता है। शहर की दौड़ भाग से दूर शांतिपूर्ण छुट्टियाँ बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता हैं। मुक्तेश्वर से सीतला लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। सीतला की विशेषता इसकी पारंपरिक कुमाऊंनी वास्तुकला , भवन व संस्कृति है। यह गाँव सीढ़ीदार खेत और घने जंगलों से घिरा हुआ है। मुक्तेश्वर पहुंचने वाले पर्यटक अब सीतला तक जाने लगे हैं । धीरे -धीरे यह गाँव एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा हैं। ट्रैकर्स के लिए यह शानदार जगह हैं। सीतला में उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन की झलक आपको साफ़ दिखाई देगी। यह गांव मुक्तेश्वर से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
फलों के बगीचे और पारंपरिक कुमाऊंनी घर सीतला के आकर्षण को और बढ़ाते हैं।
सीतला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए तो प्रसिद्ध है ही साथ ही साथ यहाँ के सीढ़ीदार खेत , घने जंगल , पारंपरिक कुमाऊंनी घर , ठंडी जलवायु और साफ़ नीला आसमान इसके आकर्षण को और बढ़ा देते हैं। यह गाँव सेब , पूलम , आड़ू , नाशपाती , खुमानी के बगीचों से भरा हुआ है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यहाँ पर्यटक ट्रैकिंग और पक्षियों को निहारने व उनकी फोटोग्राफी के लिए भी आते हैं। सीतला प्रकृति प्रेमियों और शांत – एकांत चाहने वाले लोगों के लिए एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं।
क्या करें ?
ट्रैकिंग कीजिए। पक्षियों को निहारने व उनकी फोटोग्राफी का आनंद लीजिए। फलों के बगीचों को देखिए। गाँव की ऊंची -नीची पगडंडियों में पैदल सैर कीजिए। गांव के छोटे – छोटे ढावों में पहाड़ी व्यंजनों का मजा लीजिए। खासकर आलू के गुटके , पहाड़ी रायता व पकौड़ियां चाय के साथ। हिमालय दर्शन व फोटोग्राफी का मजा लीजिए। ताजे फलों का मजा लीजिए। प्रदूषण मुक्त हवा , ठंडे पानी , शांत – एकांत व सुरम्य वातावरण का आनंद लीजिए । सीतला के ग्रामीण परिवेश , स्थानीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन के बारे में जानिए।
ध्यान में रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। यहाँ हल्की वर्षा होने पर और दिसंबर -जनवरी में ठंड रहती हैं। इसीलिए अगर आप इस वक्त यहां आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
अवधि
सीतला में आप 2 दिन से लेकर एक सप्ताह तक आराम से बिता सकते हैं।
कैसे पहुंचें सीतला
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सीतला लगभग 75 किलोमीटर दूर हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भीमताल – भवाली – मुक्तेश्वर होते हुए सीतला पहुंचा सकता हैं। जबकि नैनीताल से सीतला की दूरी 53 किलोमीटर हैं। नैनीताल से भी भवाली – मुक्तेश्वर होते हुए सीतला पहुंचा सकता हैं। सीतला जाने के लिए प्राइवेट वाहन व बस आदि आराम से उपलब्ध हो जाते हैं। दिल्ली से सीतला 371 किलोमीटर दूर हैं। दिल्ली से आप बस या ट्रेन से हल्द्वानी या काठगोदाम आ सकते हैं।