Sattal Nainital Uttarakhand
सातताल : सात झीलें एक साथ देखनी हो तो चले आइए सातताल

Sattal Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में भीमताल से महज 14 किलोमीटर और नैनीताल से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं सातताल। समुद्रतल से 1370 मीटर की ऊचॉई पर स्थित और चारों तरफ से घने बांज के जंगलों से घिरे इस स्थान पर सात झीलों (Group Of Seven Lakes) का एक समूह है जिसमें से कुछ झीलें आपस में जुडी हैं। ये सात झीलें थोड़ी – थोड़ी दूरी पर यानि आस -पास ही मौजूद हैं। हालाँकि इनमेंं से कुछ झीलेंं अब पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी हैं। सातताल की तरफ बढ़ने पर सबसे पहली झील “नल – दम्यंती ताल” मिलती है। आगे बढ़ने पर दूसरी झील पन्ना या गरुड झील मिलती है। थोड़ा और आगे बढ़ने पर हमें तीन झीलों का एक समूह मिलता है जिन्हें राम , लक्ष्मण और सीता झील के नाम से जाना जाता हैं। इसके आस -पास ही पूर्णा ताल और सूखा ताल (खुदरिया ताल) हैं। हालाँकि सूखा ताल अब सूख चुकी हैं। अपने प्राकृतिक सौंदर्य , शांत और प्रदूषण मुक्त सुरम्य वातावरण के कारण सातताल की तुलना इग्लैंड के “वैस्ट्मोरलैण्ड” से भी की जाती है। ताल से महज 1.5 किलोमीटर दूर हिडिम्बा पर्वत हैं जहाँ प्रसिद्ध प्रर्यावरणविद वानखंडी महाराज जी का आश्रम तथा हिडिम्बा देवी का मंदिर हैं। यहां पर एक सुंदर बटरफ्लाई फार्म या संग्रहालय भी हैं।
क्या करें
बेहद खूबसूरत झील होने के कारण आप यहां सुकून व शान्ति से चारों तरफ की हरियाली को देखते हुए वोटिंग का आनंद ले सकते हैं। पिकनिक मनाने के लिए यह एक अच्छी जगह हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए यह पसंदीदा जगह हैं क्योंकि वो यहां पर कई प्रजातियों के पक्षियों को आसानी से देख सकते हैं जैसे बारबेट्स , हिमालयी किंगफिशर , बेबीब्लर्स , हिमालयन ग्रिफन , डॉलर बर्ड , पहाड़ी तीतर , मैना , गौरेया आदि। यह जगह खूबसूरत रंग -बिरंगी तितलियों के लिए भी प्रसिद्ध हैं जो यहां आने वाले मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। माना जाता हैं कि सातताल में करीब 525 से ज़्यादा प्रजातियों की तितलियों का बसेरा हैं। यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो आप यहां की प्रसिद्ध चोटी हिडिम्बा पर्वत पर चढ़ सकते हैं। बटरफ्लाई फार्म या संग्रहालय भी जा सकते हैं। यहां आप रैपलिंग , रॉक क्लाइम्बिंग , माउंटेन बाइकिंग , ट्रैकिंग , साइकिलिंग आदि कर अपना समय आराम से बिता सकते हैं।
ध्यान में रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। यहाँ हल्की वर्षा होने पर और दिसंबर -जनवरी में ठंड रहती हैं। इसीलिए अगर आप इस वक्त यहां आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
कैसे पहुंचें सातताल
अवधि
झील के खूबसूरत नजारों को देखते हुए तथा अन्य गतिविधियों को करते हुए आप अपना सुकून भरा कीमती समय अपने हिसाब से बिता सकते हैं ।