Sattal Nainital Uttarakhand

सातताल : सात झीलें एक साथ देखनी हो तो चले आइए सातताल

Sattal Nainital Uttarakhand

Sattal Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में भीमताल से महज 14 किलोमीटर और नैनीताल से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं सातताल। समुद्रतल से 1370 मीटर की ऊचॉई पर स्थित और चारों तरफ से घने बांज के जंगलों से घिरे इस स्थान पर सात झीलों (Group Of Seven Lakes) का एक समूह है जिसमें से कुछ झीलें आपस में जुडी हैं। ये सात झीलें थोड़ी – थोड़ी दूरी पर यानि आस -पास ही मौजूद हैं। हालाँकि इनमेंं से कुछ झीलेंं अब पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी हैं। सातताल की तरफ बढ़ने पर सबसे पहली झील “नल – दम्यंती ताल” मिलती है। आगे बढ़ने पर दूसरी झील पन्ना या गरुड झील मिलती है। थोड़ा और आगे बढ़ने पर हमें तीन झीलों का एक समूह मिलता है जिन्हें राम , लक्ष्मण और सीता झील के नाम से जाना जाता हैं। इसके आस -पास ही पूर्णा ताल और सूखा ताल (खुदरिया ताल) हैं। हालाँकि सूखा ताल अब सूख चुकी हैं। अपने प्राकृतिक सौंदर्य , शांत और प्रदूषण मुक्त सुरम्य वातावरण के कारण सातताल की तुलना इग्लैंड के “वैस्ट्मोरलैण्ड” से भी की जाती है। ताल से महज 1.5 किलोमीटर दूर हिडिम्बा पर्वत हैं जहाँ प्रसिद्ध प्रर्यावरणविद वानखंडी महाराज जी का आश्रम तथा हिडिम्बा देवी का मंदिर हैं। यहां पर एक सुंदर बटरफ्लाई फार्म या संग्रहालय भी हैं।

क्या करें

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुंचें सातताल

Sattal From Delhi (दिल्ली से 333 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Sattal From Haldwani (हल्द्वानी से 29 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Sattal From Almora (अल्मोड़ा से 63किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Kathgodam (काठगोदाम से सातताल 31 किलोमीटर (By Road)
Nearest Airport (Pantnagar Airport) ( पंतनगर से सातताल 65 किलोमीटर (By Road) । दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर सातताल पहुंचा जा सकता है। सभी जगह से प्राइवेट वाहन आसानी से मिल जाते हैं।

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top