Ramgarh Nainital Uttarakhand

रामगढ : प्राकृतिक सौन्दर्य , सुकून व शान्ति से भरा है ये कुमाऊँ के फलों का कटोरा रामगढ

Ramgarh Nainital Uttarakhand : चारों तरफ हरियाली ही हरियाली , सेब – नाशपाती – खुमानी के फलों से लदे पेड़ , सीढ़ीनुमा खेत , सर्पीले धुमावदार रास्ते , खुला नीला आसमान , पक्षियों का मधुर कलरव , सरसर कर बहती ठंडी हवा , साफ़ शुद्ध पानी , सामने विराट व भव्य हिमालय और सीधे सरल मिलनसार गाँव के लोग , यही पहचान है रामगढ़ की । उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में रामगढ़ एक प्राकृतिक रूप से बेहद समृद्ध , शांत , एकांत हिल स्टेशन है। “कुमाऊँ के फलों का कटोरा / The Fruit Bowl Of Kumaon” नाम से प्रसिद्द रामगढ़ विभिन्न प्रकार के पहाड़ी फलों के बाग -बगीचों से समृद्ध हैं। यहां पर आडू , सेव , खुमानी , पूलम , आलूबुखारा , नाशपाती आदि का बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन होता है। यहाँ के फल व प्रसिद्द “पहाड़ी आलू” देश के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं।

प्रसिद्द लेखकों की कर्मभूमि है रामगढ़

क्या करें ?

ध्यान में रखने योग्य बातें

अवधि

कैसे पहुंचें रामगढ़

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top