Naukuchiatal Lake Nainital Uttarakhand
नौकुचियताल : नौ कोनों वाली झील देखनी हो तो नौकुचियताल चले आइए

Naukuchiatal Lake Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में भीमताल से महज 4 किलोमीटर और नैनीताल से 26 किलोमीटर दूर स्थित हैं नौ कोनों वाली (Nine Corners) नौकुचियाताल झील। समुद्र तल से इस झील की ऊंंचाई लगभग 1220 मीटर है । झील की लम्बाई 983 मीटर , चौडाई 693 मीटर तथा गहराई 40.3 मीटर है । बहुत गहरी व साफ नीले पानी की यह झील चारों तरफ से हरे – भरे पहाड़ों से घिरी एक घाटी में स्थित है जिस कारण झील के चारों तरफ हमेशा ही सुंदर हरी – भरी वादियां और मन मोह लेने वाले दृश्य दिखाई देते हैं। यहाँ मछली पकड़ने और विभिन्न प्रकार के परिंदों को निहारने (Bird Watcher) के शौकीन लोग अपना शौक पूरा करते हैं और कुछ लोग नौकायन में मगन रहते है।
नौकुचियाताल झील के एक कोने में है कमल ताल
नौकुचियाताल झील के एक कोने में “कमल ताल” भी है जो हमेशा सुंदर – सुंदर कमल के फूलों से सजा रहता है । सच में यहां से नौकुचियाताल झील एक अलग ही रूप में नजर आती है। पर्यटक यहां आकर अपने जीवन के यादगार क्षणों को जीते है । यहां आँखों को शीतलता व मन को सुकून देने वाली अनेक जगहें है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्द है। नैनीताल और भीमताल की अपेक्षा यहाँ भीड़ – भाड़ बहुत कम है।
नौकुचियाताल झील के नौ कोनों से जुडी हैं पौराणिक कथा
नौकुचियाताल झील का पौराणिक नाम सप्त सरोवर था। मान्यता है कि इस झील के पास 9 नीलकंठ भाइयों ने कठोर तपस्या की थी। वो ताल के 9 कोनों में बैठकर अदृश्य रूप से अपनी तपस्या करते थे। कोई भी एक कोने से दूसरे कोने को नहीं देख सकता था। आज भी लोग इस झील के 9 कोनों को एक साथ नहीं देख पाते हैं। आज भी यहाँ मान्यता है कि अगर कोई इन सभी 9 कोनों को एक साथ देख ले तो उसका भाग्य चमक उठेगा और उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी।
क्या करें ?
नौकुचियाताल में आप पैडल बोट या चप्पू से चलने वाली नौका में नौकाविहार का आनंद ले सकते हैं। आप झील पैरासेलिंग या पहाड़ से पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं। जंगल ट्रेकिंग , माउंटेन बाइकिंग जैसे रोमांचकारी अनुभव ले सकते हैं। खूबसूरत झील तथा प्राकृतिक नजारों का आनंद लीजिए। तितलियों के अनदेखे अनोखे संसार को देखिये व जानिए।
ध्यान में रखने योग्य बातें
आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। यहाँ हल्की वर्षा होने पर और दिसंबर -जनवरी में ठंड रहती हैं। इसीलिए अगर आप इस वक्त यहां आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।
कैसे पहुंचें नौकुचियाताल
अवधि
झील के खूबसूरत नजारों को देखते हुए तथा अन्य गतिविधियों को करते हुए आप अपना सुकून भरा कीमती समय अपने हिसाब से बिता सकते हैं ।