Naina Peak In Nainital Uttarakhand
नैना पीक या चाइना पीक : नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी

नैनीताल शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल से करीब 2615 मीटर (8,579 ft) की ऊंचाई पर स्थित हैं नैना पीक। यह नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है । सबसे ऊंची चोटी होने के कारण यहां से शानदार हिमालय के दर्शन तो होते ही हैं। साथ ही साथ आप पूरे नैनीताल का विहंगम दृश्य भी यहाँ से देख सकते हैं। भला चारों ओर सीना ताने हरे-भरे सुंदर पहाड़ों को निहारना कौन नही चाहेगा। यहां से पंचाचूली , नानकमत्ता, हल्द्वानी, बेतालघाट की खूबसूरती को भी साफ़ देखा जा सकता है। सच में बहुत ही बिहंगम और नयनाभिराम दृश्य आप यहां से देख सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अंग्रेजों के समय में नैना पीक चोटी की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण यहां से चीन की दीवार साफ़ दिखाई देती थी। इसलिए इसे “चाइना पीक” कहा जाता था। लेकिन साल 1880 में आए भयानक भूस्खलन के कारण इस चोटी की ऊंचाई घट गई। अब यहां से केवल नैनीताल व उसके आसपास के इलाके ही दिखाई देते हैं। इसीलिए इस चोटी का नाम “नैना पीक” रख दिया गया।
क्या करें
नैना पीक से , दूरबीन की मदद से नैनीताल व उसके आस-पास के इलाकों का सुंदर नज़ारा देखा जा सकता है। नैना पीक से नैनीताल झील का नाशपाती या किडनी जैसा आकार साफ़ दिखाई देता हैं। बेहद आकर्षक इस विहंगम दृश्य को आप कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस चोटी में बादल आते -जाते रहते है जो इसे और दिलकश बना देते है । आप इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यहां से पंचाचूली , नानकमत्ता , हल्द्वानी , बेतालघाट की खूबसूरती को भी आराम से निहारा जा सकता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
नैना पीक तक पहुंचने के लिए , नैना देवी हिमालयन बर्ड रिजर्व (टांकी बैंड) से यात्रा शुरू कर आगे घने जंगलों के बीच से होकर जाना पड़ता हैं लेकिन यही से एक बेहद खूबसूरत और रोमांच भरे ट्रैक की शुरुआत होती है। यही रास्ता खूबसूरत पहाड़ी ढलान , चीड़ व देवदार के बड़े -बड़े पेड़ और खूबसूरत हिमालय की वादियों का दीदार कराते हुए नैना पीक तक ले जाता है। इसीलिए आरामदायक ट्रैकिंग जूते पहनें । खूबसूरत नजारों को कैद करने के लिए अपने साथ कैमरा अवश्य रखें। जंगली जानवरों से सावधान रहें और सूर्यास्त से पहले अपनी यात्रा पूरी कर लें। अपने साथ भोजन , पानी व अन्य खाने का सामान ले जाना न भूलें।
अवधि (Duration)
नैना पीक और उसके आस-पास के इलाकों के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को देखने में आपके 5 से 6 घंटे आराम से लग जायेगें । नयना पीक ट्रैक पर वन विभाग द्वारा Rs 50/- रुपये का शुल्क लिया जाता है।