Kilbury In Nainital Uttarakhand
किलबरी : पक्षियों के मधुर गीत सुनने हैं तो यहाँ चले आइए

Kilbury In Nainital Uttarakhand : नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर व समुद्र तल से लगभग 2194 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति यह चोटी नैनीताल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। यह पिकनिक मनाने के लिए सबसे सुंदर जगह है। यहां पर वन विभाग का एक विश्रामगृह (Rest House) भी है जो डीएफओ (DFO) के अधीन है। यहां पर कई प्रकृति प्रेमी निवास करते हैं और कई अपना कीमती समय प्रकृति को निहारते हुए बिताते हैं। यहाँ आप चीड़ और देवदार के घनों वृक्षों की छाया में बैठकर पक्षियों की मधुर आवाज सुन सकते हैं। वन विभाग के द्वारा जल संरक्षित करने के लिए किलबरी में एक कृत्रिम झील भी बनाई गई है जिसे “नैनादेवी जलकुंड” नाम दिया गया है। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। किलबरी वन्य जीव व पक्षी अभयारण्य (Kilbury Wildlife and Bird Sanctuary) के नाम से मशहूर यह जगह सच में एक रमणीय स्थल है जो पर्यटकों को सुकून देती है व उनके तनाव को दूर करती है।
क्या करें
घने हरे – भरे वनों के बीच बसा यह स्थान बेहद शांत हैं जो शहरों की व्यस्त्तता से भरी जिन्दगी के बीच सुकून के कुछ पल उपलब्ध कराता है।किलबरी से हिमालय का बहुत ही भव्य व विहंगम दृश्य दिखायी देता है । सुकून व शांतिपूर्ण छुट्टी बिताने के लिए यह बहुत सुन्दर स्थान है। आप यहाँ फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। पक्षियों की मधुर आवाज सुन सकते हैं , उन्हें देख सकते हैं। शानदार सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें
हरे -भरे चीड़ व देवदार के घने जंगलों को समेटे किलबरी का सफर आप टैक्सी या किसी अन्य वाहन से तय कर सकते हैं। आरामदायक जूते पहनें । खूबसूरत नजारों को कैद करने के लिए अपने साथ कैमरा अवश्य रखें। जंगली जानवरों से सावधान रहें। किलबरी जाने के लिए फरवरी से जून तक का समय सबसे अच्छा हैं।
अवधि (Duration)
किलबरी के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को देखने के लिए आप अपने हिसाब से अपना प्लान बना सकते हैं।