Garg Parvat Bhimtal Uttarakhand

गर्ग पर्वत : गार्गी नदी का उद्गम स्थल है यह प्राचीन गर्ग पर्वत

Garg Parvat Bhimtal Uttarakhand

Garg Parvat Bhimtal Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल शहर में , भीमताल झील के अंतिम छोर पर भीमेश्वर महादेव का एक प्राचीन मंदिर हैं। इसी मंदिर से लगी हुई एक प्राचीन पहाड़ी है जिसे गर्ग पर्वत के नाम से जाना जाता हैं । भीमताल से इस पर्वत की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर हैं। यही गर्ग पर्वत “गार्गी नदी” का उद्गम स्थल है जिसे स्थानीय लोग “गोला नदी” भी कहते हैं। यह पर्वत हरे-भरे चीड़ , ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा हैं और अनेक अमूल्य औषधियों व जड़ी -बूटियों से भरा पड़ा है। इस पर्वत का अपना आध्यात्मिक महत्व भी हैं। ट्रेकिंग के शौकीन लोगों की यह पसंदीदा जगह हैं।

क्या करें

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुंचें भीमताल

Bhimtal From Delhi (दिल्ली से 323 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Bhimtal From Haldwani (हल्द्वानी से 22 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Bhimtal From Almora (अल्मोड़ा से 64 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Kathgodam (काठगोदाम से भीमताल 21 किलोमीटर (By Road)
Nearest Airport (Pantnagar Airport) ( पंतनगर से भीमताल 55 किलोमीटर (By Road) दूर हैं। दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है ।और उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर भीमताल तक पहुंचा जा सकता है। सभी जगह से प्राइवेट वाहन आसानी से मिल जाते हैं।

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *