Chauli Ki Jali In Mukteshwar Nainital Uttarakhand

चौली की जाली : जहाँ मनोकामनाओं को पूरा करता है चट्टान में बना एक छेद ।

Chauli Ki Jali In Mukteshwar Nainital Uttarakhand

Chauli Ki Jali In Mukteshwar Nainital Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर एक छोटा सा मगर बेहद शानदार हिल स्टेशन हैं। इसी मुक्तेश्वर में लगभग 2315 मीटर ऊंची एक पहाड़ की चोटी पर प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव यानि भगवान शिव का मंदिर स्थित है जहां पर भगवान भोलेनाथ युगों से अपनी तपस्या में लीन है। इस मंदिर में सफेद संगमरमर का शिवलिंग स्थापित हैं। माना जाता हैं कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस शिव मंदिर की स्थापना की थी। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर एक पहाड़ी हैं जिसमें कई छोटे -बड़े चट्टानों का एक समूह है। इन्ही चट्टानों के समूह में से एक बड़े चट्टान में एक बड़ा सा छेद बना हुआ है जहां से आर-पार जाया जा सकता है। चट्टान में बने इसी छेद को “चौली की जाली या चौथी की जाली” कहा जाता है। चट्टानों पर खड़े होकर आप सामने के सुंदर हरे – भरे पहाड़ो के साथ-साथ पहाड़ों में बसे गांवों तथा शानदार सीढ़ी नुमा हरे – भरे खेतों को निहार सकते हैं । यह जगह बहुत ऊंचाई पर स्थित है और सामने विशाल खाई है।

निःसंतान दम्पत्ति की भर जाती है गोद

क्या करें ?

ध्यान में रखने योग्य बातें

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *