आस्था व विश्वास का अद्भुत संगम हैं कैची धाम।

Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham In Nainital Uttarakhand

Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham In Nainital Uttarakhand , उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में नैनीताल जिले के अल्मोड़ा – भवाली – रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित “नीम करौली बाबा आश्रम कैंची धाम” लाखों लोगों की आस्था व विश्वास का केंद्र है। यह पवित्र धाम बीसवीं शताब्दी में जन्मे दिव्य पुरुष बाबा नीम करौलीजी महाराज की पावन तपोभूमि है। यह आश्रम शिप्रा नदी के किनारे तथा ऊँचें -ऊँचें देवदार के पेड़ों व धने जंगलों के बीच स्थित हैं। बड़ा ही मनमोहक व मन को असीम शांति प्रदान करने वाला यह आध्यात्मिक धाम फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग तथा एप्पल (Apple) के संस्थापक स्टीव जॉब्स की प्रेरणा व आस्था का केंद्र भी रहा है। मंदिर के पास बहती शिप्रा नदी तथा आस -पास का प्राकृतिक सौंदर्य इस धाम की खूबसूरती को और बढ़ा देता हैं। इस जगह का नाम “कैंची” शायद इस जगह से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में एक तीव्र कैंची के आकारनुमा मोड़ की वजह से पड़ा हैं। पदूषण मुक्त शुद्ध हवा , ठंडा पानी , मनमोह लेने वाला प्राकृतिक सौंदर्य , सुरम्य व शांत वातावरण , शहरी भीड़ -भाड़ से दूर दिल को असीम शांति प्रदान करने वाले इस धाम में हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।

कौन थे बाबा नीम करोली ( Neem Karoli Baba Nainital )

कैंची धाम मंदिर की स्थापना 

बाबा मार्क ज़ुकेरबर्ग , स्टीव जॉब्स तथा जूलिया रॉबर्ट्स के लिए भी रहे प्रेरणा स्रोत

बाबा नीम करौली बजरंगबली (हनुमान जी) के अवतार थे

स्थापना दिवस (15 जून) धूमधाम से मनाया जाता है

Similar Places

कैंची धाम घूमने का सही समय (Best Time To Visit Kainchi Dham )

कहाँ ठहरें ( Where To Stay In Kainchi Dham)

कैंची धाम कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

कैंची धाम क्यों आए (Why One Should Visit To Nainital)

बाबाजी के दर्शन करने के लिए।
तनाव भरी जिंदगी में सुकून व शांति के दो पल बाबाजी के चरणों में बिताने के लिए।
प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लेने के लिए।
जीवन में एक नया उत्साह व जोश भरने के लिए।
बस हंसने और मुस्कुराने के लिए।

मौसम (Nainital Weather)

कैंची धाम किसके साथ आए ।

परिवार के साथ
नवविवाहित दम्पत्ति अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बाबाजी का आशीर्वाद लेने ।
दोस्तों के साथ या अकेले भी आ सकते हैं ।

कैसे पहुँचें कैंची धाम

Kainchi Dham From Delhi (दिल्ली से 339 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Kainchi Dham From Haldwani (हल्द्वानी से 44 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Kainchi Dham From Almora (अल्मोड़ा से 45 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Kathgodam From Kainchi Dham (काठगोदाम से कैंची धाम 37 किलोमीटर (By Road)
Nearest Airport (Pantnagar Airport From Kainchi Dham (70 Kms By Road) दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है। उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर हल्द्वानी , काठगोदाम , भीमताल , भवाली होते हुए कैंची धाम पहुंचा जा सकता है।
Nainital To Kainchi Dham Distance (17 Kms Only) And Bhowali To Kainchi Dham Distance (9 Kms Only) And Bhimtal To Kainchi Dham Distance (19 Kms Only)

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top