Sariyatal Lake Nainital Uttarakhand

सरियाताल : प्राकृतिक सुंदरता और सुकून का अद्भुत संगम। इसीलिए यह है सैलानियों की फेवरेट डेस्टिनेशन 

Sariyatal Lake Nainital Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में नैनीताल शहर से करीब 8 किमी दूर कालाढूंगी रोड पर हरी – भरी वादियों के बीचो -बीच मौजूद हैं सरिताताल झील। पहले इसी ताल को “सरियाताल” के नाम से जाना जाता था। खुर्पाताल झील से इस जगह की दूरी महज 3 किलोमीटर हैं यानि ये झील खुर्पाताल झील का काफी करीब हैं। एकदम हरे रंग का यह छोटा सा ताल एक कृत्रिम ताल हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस ताल को विकसित किया गया हैं। यहाँ पर पैडल बोट और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है। सूर्योदय देखना यहां का मुख्य आकर्षण हैं । सूर्योदय के समय जब सूर्य की किरणों सीधे झील पर पड़ती हैं तो झील किसी सुंदर चमकते तारे (Star) जैसे प्रतीत होती हैं। उस समय बड़ा ही मनमोहक दृश्य दिखाई देता हैं। झील चारों ओर से हरे – भरे पहाड़ों और पेड़ – पौधों से घिरी हुई है। यहाँ की प्रदूषण मुक्त ठंडी हवा व शांत सुरम्य वातावरण आपका मन मोह लेगा क्योंकि यहाँ भीड़ -भाड़ बहुत कम हैं लेकिन शोधकर्ताओं , वनस्पति वैज्ञानिकों व प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक आदर्श स्थान है। एकदम शांत व एकांत होने की वजह से यहाँ सकून से छुटियों बिताई जा सकती हैं। यहाँ आकर मन को बेहद शांति व सकून मिलता है।

सरिताताल के पास हैं एक विशाल हिमालयन वनस्पति उद्यान

क्या करें

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुंचें नौकुचियाताल

Sariyatal From Delhi (दिल्ली से 302 किलोमीटर) (मोटर मार्ग / By Road)
Sariyatal From Haldwani (हल्द्वानी से 36 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Sariyatal From Almora (अल्मोड़ा से 73 किलोमीटर)(मोटर मार्ग / By Road)
Nearest Railway Station Kathgodam (काठगोदाम से सरिताताल 33 किलोमीटर (By Road)
Nearest Airport (Pantnagar Airport) ( पंतनगर से सरिताताल 66 किलोमीटर (By Road) दूर हैं । दिल्ली से पंतनगर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से आया जा सकता है । उसके बाद मोटर मार्ग से टैक्सी या बस लेकर सरिताताल तक पहुंचा जा सकता है। सभी जगह से प्राइवेट वाहन आसानी से मिल जाते हैं।
Sariyatal To Nainital Distance (Only 8 Kms) And Sariyatal To Khurpatal Distance (only 3 Kms)

अवधि

Similar Places

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top