Pasan Devi Temple In Nainital Uttarakhand
पाषाण देवी मंदिर : मंदिर के चमत्कारी जल से होते हैं चर्म रोग दूर

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल शहर में , ठंडी सड़क पर नैनी झील से लगी हुई एक पहाड़ी में स्थित हैं “पाषाण देवी मंदिर”। यह बहुत प्राचीन मंदिर हैं। इस मंदिर में मां भगवती की कुदरती आकृति बनी हुई है जिसमें मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों के एक साथ दर्शन होते हैं। इस मंदिर में प्राकृतिक रूप से प्रकट हुई मां की नौ पिंडियों को हर दिन प्रातःकाल शंख के जल से स्नान कराया जाता है। उसके बाद उस जल को अभिमंत्रित किया जाता है। माना जाता हैं कि यह जल बहुत ही चमत्कारी हैं। वैसे तो यहाँ भक्त हर रोज माता के दर्शन करने आते हैं मगर नवरात्रि में तो यहाँ काफी चहल -पहल रहती हैं। लोग दूर -दूर से माता के दर्शन करने आते हैं।
मंदिर का अभिमंत्रित जल हैं बहुत चमत्कारी
इस मंदिर का अभिमंत्रित जल बहुत ही चमत्कारी हैं। माना जाता हैं कि इस जल से त्वचा संबंधित रोग , सफेद दाग , हकलाहटपन व हाथ-पैर का सूजन आदि रोग दूर हो जाते हैं। इसीलिए इस जल को लेने के लिए पूरे देश से लोग इस मंदिर में आते हैं। इस अभिमंत्रित जल को पिया जाता हैं और नहाने के पानी में मिलाया जाता है। खास बात यह हैं कि इस पवित्र जल को हर 10 दिन में एक बार निकाला जाता है और इस जल को निकालने के लिए दिन , वार और तिथि का भी विशेष ध्यान रखा जाता हैं। यानि जल निकालने की पूरी प्रक्रिया विधिवत की जाती हैं। उसके बाद ही जल निकाला जाता है। इस जल को महीने में तीन बार यानि 10-10 दिन के अंतराल में निकाला जाता है।
क्या करें
मंदिर में माता के नौ रूपों का दर्शन कीजिए और उनकी पूजा -आराधना कीजिए। कुछ पल माता के दरवार में सुकून व शांति से बैठिये।
ध्यान में रखने योग्य बातें
मंदिर परिसर में मंदिर के नियमों का पालन करें। जूते -चप्पल निर्धारित जगह पर रखें। मंदिर में रखी हुई पवित्र चीजों को छूने से पहले अनुमति ले लें। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। यहाँ हल्की वर्षा होने पर और दिसंबर -जनवरी में ठंड रहती हैं। इसीलिए अगर आप इस वक्त यहां आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
मंदिर में आप अपना सुकून भरा कीमती समय अपने हिसाब से बिता सकते हैं ।