Hanuman Garhi Bhimtal Uttarakhand
हनुमान गढ़ी : जहां हनुमानजी के हृदय में विराजमान हैं सियाराम

Hanuman Garhi Bhimtal Uttarakhand : भीमताल झील से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है संकट मोचन मंदिर हनुमान गढ़ी। यह प्राचीन मंदिर बालाजी यानि हनुमानजी को समर्पित है। यहां हनुमान जी की एक भव्य मूर्ति स्थापित है जिसमें उनके सीने पर भगवान श्रीराम और माता सीता विराजमान हैं। बालाजी की इस तरह की मूर्तियों बहुत कम जगहों में है। इसीलिए यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है । दूर -दूर से लोग इस मंदिर में बालाजी महाराज के साथ -साथ सियाराम के भी दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ रहती है।
क्या करें ?
मंदिर परिसर में एक छोटा सा संग्रहालय है जहां बालाजी से संबंधित विभिन्न कलाकृतियाँ रखी गई है। आप उन कलाकृतियों को देख सकते हैं। मंदिर परिसर में बेहद शांत वातावरण रहता हैं। आप वहां बैठकर बालाजी व रामजी का स्मरण कर सकते हैं।
ध्यान में रखने योग्य बातें
मंदिर में मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करें। जूते -चप्पल निर्धारित जगह पर रखें। मंदिर परिसर में पूर्ण शांति बनाए रखें। मंदिर जाते समय शालीन कपड़े पहनें। अगर आप भीमताल में एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
अवधि
मंदिर परिसर में आप अपने हिसाब से अपना समय बिता सकते हैं ।