Shyamkhet Tea Garden in Bhowali Near Nainital Uttarakhand

देश ही नही बल्कि विदेशों में भी ली जाती हैं श्यामखेत के चाय की चुस्कियाँ

Shyamkhet Tea Garden in bhowali near nainital uttarakhand

हरी – भरी सुंदर चाय की झाड़ियाँ , चारों तरफ ऊँचे -ऊँचें पहाड़ व घाटियाँ और उस पर मन मोह लेनी वाली हरियाली , एकदम शांत व सुरम्य वातावरण , चाय की पत्तियों के बीच से बहती ठंडी – ठंडी हवा , ताज़ी चाय की पत्तियों की सुगंध , ये नजारा हैं श्यामखेत के चाय बागानों का। भवाली से महज 3:30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह अपने ऑर्गेनिक चाय के लिए प्रसिद्ध है। यहां की चाय की पत्तियों की मांग देश व विदेश में है। दुनिया के कई देशों में यहां की चाय निर्यात की जाती है। यहां हरी चाय (Green Tea) व काली चाय (Black Tea) के अलावा कई हर्बल मिश्रणों को मिलाकर उच्च गुणवत्ता वाली चाय का भी उत्पादन किया जाता है। सुंदर पिकनिक स्थल के साथ – साथ चाय के ये हरे-भरे बागान अनायास ही आप का मन मोह लेते हैं। आप यहां ऑर्गेनिक चाय की चुस्कियों का आनंद भी उठा सकते हैं। यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है।

Similar Places

देश ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं श्यामखेत की चाय

घूमने का सही समय (Best Time To Visit Shyamkhet Tea Garden)

ध्यान में रखने योग्य बातें

कैसे पहुँचें श्यामखेत चाय बागान में ( How To Reach Shyamkhet Tea Garden )

श्यामखेत चाय बागान – भवाली से 3:30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। भवाली से नैनीताल की दूरी महज 11 किलोमीटर हैं। इसीलिए नैनीताल घूमने वाले ज्यादा पर्यटक भवाली से होकर श्यामखेत चाय बागान तक पहुंचते हैं।
पंतनगर (एकमात्र हवाई अड्डा) से भवाली सड़क मार्ग से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे से भवाली बस , टैक्सी या प्राइवेट वाहन के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है। पंतनगर से हल्द्वानी , हल्द्वानी से भीमताल – भवाली होते हुए आप श्यामखेत चाय बागान तक पहुंच सकते हैं। भीमताल से भवाली महज 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। जबकि हल्द्वानी से भीमताल की दूरी लगभग 28 किलोमीटर हैं।
श्यामखेत चाय बागान , भवाली से निकटतम रेलवे स्टेशन , हल्द्वानी -काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भवाली लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप मोटर मार्ग से भवाली होते हुए श्यामखेत चाय बागान तक पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट वाहन हमेशा उपलब्ध रहते हैं।

कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)

क्यों आए (What Are The Things To See In Shyamkhet Tea Garden)

हरी (Green Tea) , काली (Black Tea) और हर्बल चाय के स्वाद का मजा लेने के लिए ।
यहाँ पर चाय की पत्तियों को तोड़ने से लेकर पैकेजिंग तक की पूरी प्रक्रिया को समझाया जाता हैं जिसे आप जान सकते हैं।
स्थानीय चाय किसानों से बातचीत कर उनके दैनिक जीवन के बारे में जान सकते हैं।
चाय के बागानों की खूबसूरत पगडंडियों में पैदल चलकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं ।
प्रकृति व पहाड़ों का आनंद लेते हुए परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनायें ।

मौसम (Weather)

किसके साथ आए ।

परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए
हनीमून कपल्स के लिए ये जगहें बहुत शानदार हैं ।
दोस्तों के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए।
स्कूल कॉलेज के टूर के साथ।

मनोरंजन के लिए क्या करें । (What Are The Things To Do In Shyamkhet Tea Garden)

चाय के बागानों की खूबसूरत पगडंडियों में पैदल चलकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं ।
आप एकांत में अपना समय लेखन कार्य में बिता सकते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं ।
उत्तराखंडी या पहाड़ी व्यंजनों का मजा लीजिए ।
स्थानीय मार्केट से चाय , फल व अन्य स्थानीय सामानों की खरीदारी कर सकते हैं ।
विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारिये और फोटोग्राफी का आनंद लीजिए ।

बोली जाने वाली भाषा (Language )

हिंदी
अंग्रेजी
कुमाऊँनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top