Shyamkhet Tea Garden in Bhowali Near Nainital Uttarakhand
देश ही नही बल्कि विदेशों में भी ली जाती हैं श्यामखेत के चाय की चुस्कियाँ

हरी – भरी सुंदर चाय की झाड़ियाँ , चारों तरफ ऊँचे -ऊँचें पहाड़ व घाटियाँ और उस पर मन मोह लेनी वाली हरियाली , एकदम शांत व सुरम्य वातावरण , चाय की पत्तियों के बीच से बहती ठंडी – ठंडी हवा , ताज़ी चाय की पत्तियों की सुगंध , ये नजारा हैं श्यामखेत के चाय बागानों का। भवाली से महज 3:30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह अपने ऑर्गेनिक चाय के लिए प्रसिद्ध है। यहां की चाय की पत्तियों की मांग देश व विदेश में है। दुनिया के कई देशों में यहां की चाय निर्यात की जाती है। यहां हरी चाय (Green Tea) व काली चाय (Black Tea) के अलावा कई हर्बल मिश्रणों को मिलाकर उच्च गुणवत्ता वाली चाय का भी उत्पादन किया जाता है। सुंदर पिकनिक स्थल के साथ – साथ चाय के ये हरे-भरे बागान अनायास ही आप का मन मोह लेते हैं। आप यहां ऑर्गेनिक चाय की चुस्कियों का आनंद भी उठा सकते हैं। यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है।
Similar Places
Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham In Nainital Uttarakhand : आस्था व विश्वास का अद्भुत संगम हैं कैची धाम।
Sariyatal Lake Nainital Uttarakhand : प्राकृतिक सुंदरता और सुकून का अद्भुत संगम। इसीलिए हैं सैलानियों की फेवरेट डेस्टिनेशन
Hotel North Woods Bhujiyaghat Nainital Uttarakhand : हरी- भरी सुंदर वादियों के बीच एक शानदार होटल
Bhowali Near Nainital Uttarakhand : पहाड़ी फलों की मंडी के नाम से मशहूर हैं यह चौराहा नगर
Khurpatal Lake In Nainital Uttarakhand : रंग बदलने वाली रहस्यमई झील देखनी हो तो खुर्पाताल चले आइये।
NORTH POINT EATERY Bhujiyaghat Nainital Uttarakhand : भोजन करते हुए संगीत और पक्षियों के चहचहाने की मधुर आवाज़ सुनाना चाहते हैं तो यहाँ चले आइये।
Kilbury In Nainital Uttarakhand : पक्षियों के मधुर गीत सुनने हैं तो यहाँ चले आइए
ARIES In Nainital Uttarakhand : आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल उत्तराखंड
Hanuman Garhi In Nainital Uttarakhand : बाबा नीम करौली ने करवाया था बजरंगबली के इस मंदिर का निर्माण
Pangot In Nainital Uttarakhand : पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है यह जगह
देश ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं श्यामखेत की चाय
श्यामखेत का चाय बागान मुख्य रूप से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की जमीन पर स्थित है। इस जगह को टी बोर्ड ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से 30 साल के लिए लीज पर लिया हुआ है। आज से लगभग 26 साल पहले यहां टी प्लांटेशन की शुरुआत की गई थी। यह बागान 155 हेक्टेयर जमीन में फैला हुआ है जिसमें करीबन पांच हजार किलो चाय का उत्पादन किया जाता है। श्यामखेत में एक चाय फैक्ट्री भी स्थापित है जहां चायपत्ती बनाई जाती हैं। उसके बाद उसे बाजार में बेचा जाता है। यहां एक शोरूम भी हैं जहाँ अलग-अलग तरह की चाय रखी गई है। कई लोग यहीं से चायपत्ती खरीद कर ले जाते हैं। यहां से चायपत्ती को देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है। जापान , जर्मनी , कोरिया जैसे देशों में भी यहाँ से चाय को एक्सपोर्ट किया जाता है।
घूमने का सही समय (Best Time To Visit Shyamkhet Tea Garden)
श्यामखेत चाय बागान में गर्मी का बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। आप मार्च से जून तक फिर सितंबर से दिसंबर तक यहाँ आ सकते हैं । अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो नवंबर से फरवरी के मध्य बर्फीली हवाओं तथा बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। वैसे इस जगह पर किसी भी मौसम के किसी भी महीने में आया जा सकता है बरसात को छोड़कर (जुलाई -अगस्त)।
ध्यान में रखने योग्य बातें
वर्षा होने पर यहाँ हल्की ठंड रहती हैं। इसीलिए गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें।
कैसे पहुँचें श्यामखेत चाय बागान में ( How To Reach Shyamkhet Tea Garden )
कितने दिन के लिए आए (Suggested Duration)
आप यहाँ एक या दो दिन आराम से बिता सकते हैं।
क्यों आए (What Are The Things To See In Shyamkhet Tea Garden)
मौसम (Weather)
श्यामखेत चाय बागान – भवाली का तापमान गर्मियों में बहुत ज्यादा नहीं रहता हैं। मई और जून में भी इन जगहों का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में ही रहता हैं। लेकिन जाड़ों में यह गिर कर 10 से 15 डिग्री के आस पास हो जाता है यानि यहाँ मौसम हमेशा सुहाना रहता हैं। आप यहां मार्च से लेकर जून तक और सितंबर से लेकर दिसंबर तक कभी भी आ सकते हैं। यहाँ हल्की वर्षा होने पर और दिसंबर -जनवरी में ठंड रहती हैं। इसीलिए अगर आप इस वक्त यहां आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ में लाना न भूलें। अगर आप यहाँ एक – दो दिन रुकना चाहते हैं तो आने से पहले कोई Hotel Book कर लीजिए। फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा सा कैमरा अपने साथ अवश्य रखें। ट्रैकिंग के शौक़ीन अपने साथ एक अच्छी क्वालिटी का जूता या स्पोर्ट शू अवश्य रखें।