Lovers Point In Nainital Uttarakhand
लवर्स पॉइंट : परफेक्ट सेल्फी लेनी हो तो इस जगह पर चले आइये

Lovers Point In Nainital Uttarakhand : समुद्रतल से लगभग 6400 फुट की ऊँचाई पर स्थित और नैनीताल से महज 3.5 किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड पर बारापत्थर के समीप यह एक छोटी सी मगर आकर्षक जगह है। अधिक ऊंचाई पर स्थित होने व सामने गहरी खाई होने के कारण इस जगह को लोहे की ग्रिलों से पूरी तरह से कवर किया गया है। आप यहां पर ऊंचे – ऊंचे पहाड़ों व प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा यहां पर कई स्थानीय फल , नींबू पानी , भुट्टे व पहाड़ी सामान आदि बेचे जाते हैं। बेहद ही खूबसूरत इस जगह पर आकर आप सुबह और शाम के समय सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों को निहार सकते हैं। यहां पर नैनीताल का एकमात्र घोड़ा स्टैंड भी हैं जिससे आप यहाँ घुड़सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं।
क्या करें
शहर की भीड़ – भाड़ व शोरशराबे से दूर बेहद एकांत – शांत सी इस जगह से आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकते हैं। सैकड़ों पर्यटक यहाँ हर रोज आते हैं। यहाँ से आप चार खेत , खुर्पाताल झील , सरिता ताल , कैमल्स बैक और नैना पीक की सुंदर पहाड़ियां को भी देख सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के बेहद आकर्षक नजारों को आप अपनी आँखों व कैमरे में कैद कर सकते है। फोटोग्राफी के साथ -साथ आप यहाँ घुड़सवारी का मजा भी ले सकते हैं। सेल्फी लेने के शौकीन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
ध्यान रखने योग्य बातें
“सेल्फी पॉइंट” के नाम से मशहूर इस जगह पर , अच्छी -अच्छी सेल्फी लेने के लिए एक अच्छा कैमरा व अपने दोस्तों को अपने साथ रखें।
अवधि (Duration)
लवर्स पॉइंट में आप खूबसूरत नजारों को देखते हुए अपना सुकून भरा कीमती समय अपने हिसाब से बिता सकते हैं ।