Hanuman Garhi In Nainital Uttarakhand
हनुमानगढ़ी : बाबा नीम करौली ने करवाया था बजरंगबली के इस मंदिर का निर्माण

Hanuman Garhi In Nainital Uttarakhand : नैनीताल शहर से लगभग 3:30 किलोमीटर की दूरी और समुद्र तल से लगभग 6401 मीटर की ऊंचाई में बसा यह स्थान हनुमान जी का एक पवित्र मंदिर है । इसमें हनुमानजी की मूर्ति के साथ-साथ भगवान राम और शिवजी के मंदिर भी हैं। सन 1950 में बाबा नीम करौली महाराज ने यह मंदिर बनवाया था जिसमें हनुमानजी की एक छोटी मूर्ति स्थापना की। सन 1953 में बाबाजी ने इसी मंदिर में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति स्थापित की। नीम करौली बाबाजी ने यहाँ 1955 में राम मंदिर और 1956 से 1957 के बीच में शिवजी का मंदिर भी बनवाया। मेन रोड से मंदिर तक लगभग 70 सीढ़ियाँ है। कहा जाता है कि बाबाजी हर रोज इस मंदिर में बालाजी के दर्शन करने आते थे और यहां घंटों तक बैठे रहते थे। यह बहुत ही पवित्र स्थान हैं । इस जगह से आप आसपास के पहाड़ों तथा सुंदर गांवों , हरे भरे खेतों का नजारा आराम से देख सकते हैं।
क्या करें
बेहद शांत व सुरम्य हनुमान गढ़ी एक धार्मिक आस्था का केंद्र है। आप यहाँ हनुमानजी के चरणों में बैठ कर उनकी पूजा – आराधना कर सकते हैं। आस -पास के पहाड़ों व प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ले सकते हैं। फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। यह स्थान अपने सूर्यास्त के दृश्य के लिए प्रसिद्ध है। इसीलिए शानदार सूर्यास्त का मजा लीजिए।
ध्यान रखने योग्य बातें
नैनीताल से हनुमान गढ़ी के लिए टैक्सी या बस उपलब्ध है या आप पैदल भी हनुमान गढ़ी जा सकते है। मंदिर प्रशाशन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन कीजिए। जूते व चप्पल मंदिर परिसर के ही बाहर उतार दीजिए। हनुमान गढ़ी में आप नया साल मना सकते हैं। आप यहाँ पूरे साल में कभी भी आ सकते हैं।
अवधि (Duration)
हनुमान गढ़ी और उसके आस-पास के इलाकों के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को देखने के लिए आप 2 से 3 घंटे वहाँ रुक सकते हैं।