Zoo In Nainital Uttarakhand
पूरे एशिया में इसीलिए खास हैं नैनीताल का चिड़ियाघर

Zoo In Nainital Uttarakhand : समुद्र तल से लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई में स्थित इस पंडित जी. बी .पंत चिड़ियाघर की स्थापना सन 1984 में हुई थी लेकिन आम जनता के लिए यह सन 1995 में खोला गया। यहां पर अनेक देशी व विदेशी जानवर व पक्षी रखे गए हैं। जानवरों व पक्षियों की कई विलुप्त होती प्रजातियां भी आप यहाँ पर देख सकते हैं। करीब 4.693 हेक्टेयर में फैले इस चिड़ियाघर में करीब 235 वन्य प्राणी है जिनमें से विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की संख्या लगभग 190 है । चिड़ियाघर में एक से बढ़कर एक देसी – विदेशी पक्षी दर्शकों को विशेष आकर्षित करते हैं। इनमें लेडी एमहस्ट फीजेंट , सिल्वर फीजेंट , गोल्डन फीजेंट , सिल्वर गोल्डन फीजेंट , चाइनीज रिंग नेक फीजेंट , जापानी ग्रीन फीजेंट , चमकीले तीतर आदि मुख्य हैं। चिड़ियाघर प्रशासन इन फीजेंटो का कुनबा बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहा है । इसी तरह यहां पर अनेक जानवर जैसे तेंदुआ , हिल फॉक्स , साइबेरियन टाइगर , पाम सिवेट कैट , भेड़िया हिरण काला , चीता , बाघ , भालू , जंगली बिल्ली , सांभर आदि मुख्य रूप से रखे गए हैं चिड़िया घर की साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। कई पर्यटक अपना बेहतरीन दिन यहां जानवरों और पक्षियों को देखते हुए बिताते हैं।
क्या करें ?
चिड़ियाघर में अनेक तरह के पक्षियों व जानवरों को देख सकते हैं। उनके बारे में जानकारी ले प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें
यह सोमवार को बंद रहता है। शेष दिन 10:00 से 4:30 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहता है। चिड़ियाघर में जानवरों से निश्चित दूरी बनाकर रखें। बच्चों का खास ख्याल रखें। नैनीताल चिड़ियाघर तल्लीताल में मौजूद है। माल रोड से आपको शटल सेवा भी मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां पैदल और दो पहिए वाहन से भी पहुंच सकते हैं। चिड़ियाघर में एंट्री के लिए 100 रुपए में शुल्क रखा गया है। 12 साल से कम उम्र के बच्चे और सीनियर सिटीजन जू में Free जा सकते हैं।
अवधि
चिड़ियाघर में आप पक्षियों और जानवरों को देखते हुए काफी समय काफी बिता सकते हैं।