Bhotia Market NainitalUttarakhand
गर्म कपड़ों के लिए प्रसिद्ध हैं नैनीताल की भोटिया मार्केट

मल्लीताल में नैना देवी के पवित्र मंदिर के पास ही एक खूबसूरत भोटिया मार्केट भी है । जहां पर आप फैशनेबल कपड़े , ऊनी कपड़े , गरम कपड़े , जैकेट्स , विभिन्न प्रकार की टोपियां , जूतियां तथा हाथ से बनी हुई वस्तुओं को खरीद सकते हैं। भोटिया मार्केट से लगे हुए फ्लैट्स में बैठकर आप वहां पर होने वाले विभिन्न खेलों व समय – समय पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा भी उठा सकते हैं। यहां पर हर तरह के देसी-विदेशी व्यंजनों के साथ साथ कई पहाड़ी व्यंजन भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं जिनका पर्यटक आनंद उठाते हैं। कई पर्यटक तो भुट्टों का मजा लेते हुए भी नजर आ जाते हैं। भोटिया मार्केट (भोटिया मार्केट (Bhotia market) को तिब्बतियन मार्केट (Tibetan marke) भी कहा जाता हैं।
क्या करें ?
आप भोटिया मार्केट से विभिन्न प्रकार के ऊनी कपड़े , गरम कपड़े , जैकेट्स आदि खरीद सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की टोपियां , जूतियां तथा हाथ से बनी हुई वस्तुओं को भी खरीद सकते हैं। फ्लैट्स में बैठकर आप वहां पर होने वाले विभिन्न खेलों का आनंद ले सकते हैं। पहाड़ी / उत्तराखंडी व्यंजनों व भुट्टों का भी आनंद उठा सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें
कपड़े या कोई भी सामान खरीदते वक्त आप दुकानदार से मोलभाव कर सकते हैं व सामान की क्वालिटी के बारे में पूछ सकते हैं। भोटिया मार्केट सुबह 10 बजे रात 10 बजे तक खुला रहता है।
अवधि
अनेक तरह के सामान व दुकानों को देखते हुए भोटिया मार्केट में दो से तीन घंटे आराम से बिताये जा सकते हैं।